काम की बात : यदि अचानक आया आंधी-तुफान तो क्या करें, जानें उपाय

काम की बात

काम की बात : इस समय पूरे देश में मौसम का रूख बदला हुआ है। तेज आंधी-तुफान के साथ बारिश का दौर चल रहा है। अब तक तेज में रेतीले तूफान और भारी बारिश के कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. हमारी जरा सी भूल हमे मौत के अंगोश में ले जाता है, यदि हम सतर्क रहे तो हमारे जीवन की सुरक्षा ख्ुाद कर सकते हैं। जानिए यदि तेज आंधी-तुफान आ रही हो तो क्या करें…

काम की बात :

घर या सुरक्षित स्थान पर रहें: खिड़कियां, दरवाजे और वेंटिलेशन बंद कर दें. अगर छत कमजोर हो तो किसी मजबूत कमरे,  जैसे बाथरूम या अंदर के कमरे में चले जाएं.

बाहर होने पर: तुरंत किसी मजबूत इमारत या गाड़ी में शरण लें. पेड़, बिजली के खंभे या ऊंची इमारतों से दूर रहें. क्योंकि आंधी में इनके गिरने का खतरा बना रहता है. अगर कोई सुरक्षित जगह न हो तो जमीन पर लेट जाएं और सिर को हाथों से बचाएं.

बिजली और गैस का ध्यान रखें: बिजली के मेन स्विच को बंद कर दें. ताकि शॉर्ट सर्किट की स्थिति में किसी हादसे से बचा जा सके. गैस लीक की जांच करें और गैस सिलिंडर बंद कर दें.

आपातकालीन सामग्री तैयार रखें: टॉर्च, पानी, दवाइयां और जरूरी दस्तावेज पास रखें. मोबाइल फोन चार्ज रखें और रेडियो या  किसी अन्य माध्यम से अपडेट लेते रहें.

आंधी के बाद: टूटे बिजली के तारों या क्षतिग्रस्त इमारतों से दूर रहें. जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें. अगर आंधी के साथ बारिश या ओले पड़ रहे हों तो और सावधानी बरतें. स्थानीय मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें.

याद रखें कि प्राकृतिक आपदाओं में सतर्कता और शांति से काम लेने से जानमाल का नुकसान कम होता है.

यदि खुले में कार चला रहे हों और अचानक तेज आंधी (धूल भरी आंधी या तूफान) आ जाए तो इन सावधानियों को अपनाएं…

गाड़ी रोकें और सुरक्षित जगह ढूंढें. तुरंत कार की स्पीड कम करें और रोड के किनारे सुरक्षित जगह पर रुक जाएं. अगर हाईवे या एक्सप्रेसवे पर हैं तो इमरजेंसी पार्किंग एरिया में रुकें. पेड़, बिजली के खंभे, ऊंची इमारतों या बड़े होर्डिंग्स से दूर रहें.

कार में ही रहें और सावधानियां बरतें. कार के शीशे और वेंटिलेशन बंद कर दें ताकि धूल अंदर न आए. इंजन और हेडलाइट्स बंद कर दें, लेकिन इमरजेंसी लाइट्स (हैजर्ड लाइट) जलाकर रखें ताकि दूसरे ड्राइवर्स आपकी कार देख सकें. सीट बेल्ट लगाकर बैठे रहें क्योंकि तेज हवाओं से कार हिल सकती है.

यदि आंधी बहुत तेज हो जिसमें कार उड़ने या पलटने का खतरा हो तो कार छोड़कर नीचे लेट जाएं. सिर को हाथों या किसी मजबूत चीज से ढक लें.

क्या करें आंधी के बाद (काम की बात )

जब हवा शांत हो जाए तो ध्यान से आगे बढ़ें. रास्ते में गिरे हुए पेड़, बिजली के तार या मलबे से सावधान रहें. अगर कार क्षतिग्रस्त हो या रास्ता बंद हो तो हेल्पलाइन (जैसे 108, 112) पर कॉल करें. रेडियो या वेदर अलर्ट सुनते रहें. पैनिक न करें शांत रहकर स्थिति को हैंडल करें. अगर आंधी के साथ बारिश या ओले गिर रहे हों, तो कार को किसी पुल या फ्लाईओवर के नीचे खड़ा करें. लेकिन बाढ़ वाले इलाकों से बचें.

यह भी जानिए अब तक के तुफानों के बारे में..

1999 का ओडिशा सुपर साइक्लोन

29 अक्टूबर 1999 को आए ओडिशा सुपर साइक्लोन से भुवनेश्वर, पुरी, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर प्रभावित हुआ था. इसमें हवा की गति 260 किमी/घंटा थी. इसे भारत का अब तक का सबसे शक्तिशाली चक्रवातीय तूफान माना जाता है. इसमें काफी नुकसान हुआ था. दस हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 20 लाख घर नष्ट हो गए थे औक लाखों पेड़ उखड़ गए थे.

2020 का सुपर साइक्लोन अम्फान

(काम की बात )

अम्फान साइक्लोन पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बांग्लादेश में आया था. हवा की गति 240 किमी/घंटा थी. भारत और बांग्लादेश मिलाकर इसमें 128 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ था. इससे सुंदरबन के इकोसिस्टम को भारी नुकसान पहुंचा था.

1977 का आंध्र प्रदेश चक्रवात

यह चक्रवात 19 नवंबर 1977 को आंध्र प्रदेश में आया था. इसने विशाखापत्तनम और कृष्णा-गोदावरी डेल्टा को गंभीर रूप से प्रभावित किया था. इसमें हवा की गति लगभग 270 किमी/घंटा थी. अनुमानत: इसमें 10,000 से 50,000 लोगों की मौत हो गई थी. मछुआरों और तटीय गांवों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा था. इस चक्रवात के बाद भारत में पहली बार आधुनिक चक्रवात चेतावनी प्रणाली शुरू की गई.

2018 केरल की बाढ़ और आंधी

अगस्त 2018 में केरल में अत्यधिक मानसूनी बारिश और तेज हवाओं ने कोहराम मचा दिया था. इसकी वजह से 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 10 लाख से अधिक लोगों को विस्थापन का दर्द झेलना पड़ा था. इससे केरल की अर्थव्यवस्था को भारी झटका लगा था.

2021 का चक्रवात तौकते

(काम की बात )

मई 2021 में चक्रवात तौकते ने गुजरात, महाराष्ट्र, दमन और दीव को अपना शिकार बनाया था. इसमें हवा की गति 185 किमी/घंटा थी. तौकते ने 100 से ज्यादा लोगों की मौत की नींद सुला दिया था. इसकी वजह से मुंबई और सूरत में बाढ़ आ गई थी.

ये भी पढ़ें...

Ankit Bagbahra

महासमुंद: कांग्रेस नेता अंकित बागबाहरा का निष्कासन रद्द, पार्टी ने दिया क्लीन चिट

matter of workआया आंधी-तुफान तो क्या करेंकाम की बातक्या करें आंधी के बादचक्रवात तौकतेसाइक्लोन अम्फानसुपर साइक्लोन
LOVE की अग्नि परीक्षा

“LOVE की अग्नि परीक्षा: युवक ने पी जहर, अस्पताल में हुई मौत – पढ़ें सभी घटनाक्रम”

matter of workआया आंधी-तुफान तो क्या करेंकाम की बातक्या करें आंधी के बादचक्रवात तौकतेसाइक्लोन अम्फानसुपर साइक्लोन
Women's Commission Chairperson-Member Controversy

महिला आयोग अध्यक्ष-सदस्य विवाद : राजभवन पहुंचा मामला, नाराज सदस्यों ने राज्यपाल डेका से की शिकायत, कहा – संविधान के अनुसार नहीं हो रहा काम

matter of workआया आंधी-तुफान तो क्या करेंकाम की बातक्या करें आंधी के बादचक्रवात तौकतेसाइक्लोन अम्फानसुपर साइक्लोन
नई दिल्ली/रायपुर/भोपाल चक्रवात का खतरा। देशभर में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते

छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश में भारी बारिश और चक्रवात का खतरा, IMD ने जारी किया अलर्ट

matter of workआया आंधी-तुफान तो क्या करेंकाम की बातक्या करें आंधी के बादचक्रवात तौकतेसाइक्लोन अम्फानसुपर साइक्लोन
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: भारत ने जीता खिताब लेकिन नहीं मिली ट्रॉफी, जानिए 10 पॉइंट में पूरा मामला

matter of workआया आंधी-तुफान तो क्या करेंकाम की बातक्या करें आंधी के बादचक्रवात तौकतेसाइक्लोन अम्फानसुपर साइक्लोन
webmorcha.com

डॉ नीरज गजेंद्र किस द्वैत प्रवृत्ति को सत्य की अग्नि में जलाने की बात कह रहे, पढ़िए यहां

matter of workआया आंधी-तुफान तो क्या करेंकाम की बातक्या करें आंधी के बादचक्रवात तौकतेसाइक्लोन अम्फानसुपर साइक्लोन
अंक ज्योतिष Ank Jyotish

साप्ताहिक अंक राशिफल 29 सितंबर – 5 अक्टूबर 2025, : शनि की चाल इस तारीख में जन्म लेने वालों की बदलेगी किस्मत

matter of workआया आंधी-तुफान तो क्या करेंकाम की बातक्या करें आंधी के बादचक्रवात तौकतेसाइक्लोन अम्फानसुपर साइक्लोन
महासमुंद

महासमुंद : करोड़ों रुपए का गांजा जलकर स्वाहा, पुलिस ने किया अवैध मादक पदार्थ का नष्टीकरण

matter of workआया आंधी-तुफान तो क्या करेंकाम की बातक्या करें आंधी के बादचक्रवात तौकतेसाइक्लोन अम्फानसुपर साइक्लोन
कोरबा कलेक्टर को हटाने

कलेक्टर को हटाने सीएम हाउस के सामने धरने पर बैठेंगे पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर, रायपुर कलेक्टर से मांगी अनुमति

matter of workआया आंधी-तुफान तो क्या करेंकाम की बातक्या करें आंधी के बादचक्रवात तौकतेसाइक्लोन अम्फानसुपर साइक्लोन
[wpr-template id="218"]