महासमुंद। छत्तीसगढ़ बीज भंडार के संचालक और सिविल लाइन निवासी 65 वर्षीय विजय चंद्राकर की मौत कोडार बांध में डूबने से हो गई। मौत का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय कोडार बांध किनारे विजय चंद्राकर की स्कूटी काफी देर तक खड़ी देख ग्रामीणों को संदेह हुआ। जब आसपास खोजबीन की गई तो बांध के पानी में उनका शव मिला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस खबर के लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर ही रखा गया था और मृतक के परिजन वहां पहुंच चुके थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, विजय चंद्राकर समाज में मिलनसार और सक्रिय व्यक्ति माने जाते थे। उनकी आकस्मिक मौत से शहर में शोक की लहर है।
हमसे जुड़े
https://www.facebook.com/webmorcha