116 गांव ‘असिस्टेंट’ के भरोसे! कोमाखान में 7 साल से सर्जन ‘पोस्टेड’, लेकिन कभी ज्वाइन ही नहीं किया

116 गांव ‘असिस्टेंट’ के भरोसे! कोमाखान

📍 महासमुंद, छत्तीसगढ़ | रिपोर्ट: [WebMorcha.com] पशुधन विकास विभाग की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। महासमुंद जिले के कोमाखान क्षेत्र के 116 गांवों की पशु स्वास्थ्य सेवाएं केवल एक सहायक के भरोसे चल रही हैं, जबकि यहां सर्जन की पोस्ट पिछले 7 साल से भरी हुई बताई जाती है – लेकिन हकीकत में डॉक्टर ने आज तक ज्वाइन ही नहीं किया।


🐄 फाइल में नियुक्त, मैदान में नदारद!

कोमाखान पशु चिकित्सा केंद्र में डॉ. ज्योत्सना पटेल वर्ष 2017 से पदस्थ मानी जा रही हैं। लेकिन इनकी ज्वाइनिंग आज तक नहीं हो सकी। वह रायपुर स्थित लैब में अटैच हैं, और वहीं से वेतन ले रही हैं। इससे 116 गांवों में पशुओं के इलाज, टीकाकरण और कृत्रिम गर्भाधान जैसे ज़रूरी कार्य ठप हो गए हैं।


🏢 एक दफ्तर, एक कर्मचारी और सौ से ज़्यादा गांव!

कोमाखान दफ्तर में फिलहाल केवल सहायक चिकित्सा अधिकारी रोहित साहू कार्यरत हैं। उन्होंने बताया:

“सर्जन न होने से पोस्टमार्टम, कृत्रिम गर्भाधान, व अन्य तकनीकी सेवाएं बंद हैं। गांवों में टीकाकरण अभियान भी अधूरा रह जाता है।”


⚠️ प्रभावित हो रही ये मुख्य सेवाएं:

सेवास्थिति
रोग-प्रतिबंधक टीकाकरणअधूरी
रोग अन्वेषण एवं इलाजसीमित
कृत्रिम गर्भाधानबाधित
पशु पोस्टमार्टमलगभग बंद
प्रशिक्षण एवं विस्तारबहुत कम

📂 फाइल में पोस्ट भरी, इसलिए नई भर्ती नहीं!

इस पूरे प्रकरण का सबसे बड़ा विरोधाभास यह है कि जिनका ज्वाइनिंग नहीं हुआ, उन्हें फाइलों में “पदस्थ” मान लिया गया है। इससे विभाग नई नियुक्ति भी नहीं कर पा रहा।


📣 प्रशासन का पक्ष:

महासमुंद के डीडीओ डॉ. अंजना नायडु ने बताया:

“डॉ. ज्योत्सना पटेल संचालालय में अटैच हैं। हमने कई बार आग्रह किया कि उन्हें कोमाखान भेजा जाए, लेकिन शासन स्तर से कोई रिलीफ नहीं दिया गया। हमारे हाथ में कुछ नहीं है।


निष्कर्ष:

छत्तीसगढ़ सरकार भले ही पशुपालकों की आय बढ़ाने और गांवों में पशु सेवा पहुंचाने के दावे करे, लेकिन कोमाखान की हकीकत इससे अलग है। जहां 116 गांव एक सहायक के भरोसे हैं, और वेतन रायपुर में बैठकर उठाया जा रहा है। अब देखना यह होगा कि शासन इस गंभीर लापरवाही पर कार्रवाई करता है या फाइलों में ही व्यवस्था चलती रहेगी।

ये भी पढ़ें...

पत्रकार पुरोहित

भारत के इतिहास में जनजातीय समाज के उल्लेखनीय योगदान को अंग्रेजों ने षड्यंत्रपूर्वक विलुप्त किया : पुरोहित

#कोमाखान #पशुधन_विकास #डॉ_ज्योत्सना_पटेल #महासमुंद_खबर #सरकारी_लापरवाही #छत्तीसगढ़_समाचार
Delhi Car Blast Updates

Delhi Car Blast Updates: ब्लैक मास्क, मोहम्मद उमर और जैश… लाल किला ब्लास्ट केस में मिले अहम सुराग, 10 बड़ी अपडेट्स

#कोमाखान #पशुधन_विकास #डॉ_ज्योत्सना_पटेल #महासमुंद_खबर #सरकारी_लापरवाही #छत्तीसगढ़_समाचार
Delhi Red Fort Blast

लाल किला ब्लास्ट: दिल्ली दहल उठी! पुलवामा और फरीदाबाद कनेक्शन ने बढ़ाई जांच एजेंसियों की चिंता

#कोमाखान #पशुधन_विकास #डॉ_ज्योत्सना_पटेल #महासमुंद_खबर #सरकारी_लापरवाही #छत्तीसगढ़_समाचार
नुआपाड़ा उपचुनाव: EVM बदलने के आरोपों

नुआपाड़ा उपचुनाव: EVM बदलने के आरोपों पर बोले मुख्य निर्वाचन अधिकारी, “प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, अफवाहों पर विश्वास न करें”

#कोमाखान #पशुधन_विकास #डॉ_ज्योत्सना_पटेल #महासमुंद_खबर #सरकारी_लापरवाही #छत्तीसगढ़_समाचार
नुआपाड़ा उपचुनाव

नुआपाड़ा उपचुनाव: वोटिंग कल, सभी तैयारियां पूरी, 8 संवेदनशील बूथों पर हेलिकॉप्टर से पहुंचेगी पोलिंग टीम, माओवादी क्षेत्र में हाई अलर्ट

#कोमाखान #पशुधन_विकास #डॉ_ज्योत्सना_पटेल #महासमुंद_खबर #सरकारी_लापरवाही #छत्तीसगढ़_समाचार
[wpr-template id="218"]