रायपुर एयरपोर्ट में घुसा महासमुंद का ये शख्स, नग्न अवस्था में पुलिस ने पकड़ा

रायपुर। राजधानी स्थित माना एयरपोर्ट प्रतिबंधित

रायपुर। राजधानी स्थित माना एयरपोर्ट प्रतिबंधित क्षेत्र के भीतर एक शख्स घुस गया।  सुरक्षा में लगे कर्मचारियों की जैसे ही नजर पड़ी, युवक इधर-उधर भागने लगा। बताया जा रहा है युवक बिना कपड़ें के नग्न हालत में एयरपोर्ट की दीवार फांदकर अंदर घुस आया। युवक रनवे से होते हुये एयरपोर्ट के नए एयर ट्रैफिक कंट्रोल एटीसी टावर तक पहुंच गया। युवक को नग्न हालत में देख एयरपोर्ट कर्मचारियों के भी होश उड़ गये। इधर, इसकी सूचना मिलने के बाद सुरक्षकर्मी दौड़ते-भागते आये और युवक को पकड़कर माना पुलिस को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया सीआईएसएफ के निरीक्षक उमाशंकर शुक्ला के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया। जिसमें बीते शुक्रवार को लगभग 19.10 बजे रायपुर एयरपोर्ट के अंदर परिचालन प्रतिबंधित क्षेत्र (अप्रोन) में एक ब्यक्ति अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया है। नाम पता पूछने पर अपना नाम पारसमणी बताया है। आवेदन जांच पर आरोपी के संबंध में जिला महासमुंद से तस्दीक करने पर आरोपी को नाम पारसमणी ध्रुव पिता जैन सिंह ऊर्फ रामसिंह ध्रुव उम्र 24 वर्ष रहने वाला सरायपाली थाना तेंदुकोना जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी है, जो नशा करने आदी होना बताया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 331(4) बीएनएस का पायें जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है शिकायत आवेदन नकल जैल है।

बताया जा रहा है कि युवक रायपुर में अपने किसी रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। इस दौरान रात में वो नशे की हालत में 13 दिसम्बर की रात रायपुर एयरपोर्ट के पास पहुंचा और पीछे से दीवार फांदकर परिचालन प्रतिबंधित क्षेत्र (अप्रोन) में घुस गया।

इस दौरान युवक नग्न हालत में था और रनवे से होते हुये एयरपोर्ट के नये ट्रैफिक कंट्रोल एटीसी टावर की तीसरी मंजिल तक पहुंच गया। एटीसी में तैनात कर्मचारियों ने जब उसे देखा तो उनके भी होश उड़ गये। बताया जा रहा है कि यहां तक वो व्यक्ति ही पहुँच सकता है, जिसे सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिला हो।

गनीमत ये रही कि आरोपी हवाई पट्टी पर टेकआफ या लैंडिंग करते किसी प्लेन के सामने नहीं आया। अगर ऐसा होता तो एक बड़ी घटना हो सकती थी। फिलहाल माना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उससे पूछताछ जारी है। वहीं, इस घटना ने एयरपोर्ट सुरक्षा की पोल खोलकर रख दी है।

होम पेज पर जाइए

https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/

हमसे जुडिए

फेसबुक पर जाइए

ये भी पढ़ें...

पाकिस्तान

पाकिस्तान ने आधी रात में इंडिया के 15 सैन्य ठिकानों पर किया हमला, भारत ने S400 डिफेंस सिस्टम से किया नाकाम, सुबह हार्पी ड्रोन से पाकिस्तानी डिफेंस सिस्टम खत्म

रायपुर। राजधानी स्थित माना एयरपोर्ट प्रतिबंधित
पाकिस्तान

पाकिस्तान ने आधी रात में इंडिया के 15 सैन्य ठिकानों पर किया हमला, भारत ने S400 डिफेंस सिस्टम से किया नाकाम, सुबह हार्पी ड्रोन से पाकिस्तानी डिफेंस सिस्टम खत्म

रायपुर। राजधानी स्थित माना एयरपोर्ट प्रतिबंधित
Edit Template