महासमुंद, छत्तीसगढ़ | पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघनपुर में ज़मीन विवाद को लेकर एक युवक पर फावड़े से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की पहचान उदय राम निषाद के रूप में हुई है, जिसे हमले में गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, हमलावर का नाम ठाकुर राम निषाद बताया जा रहा है, जो कि जमीन संबंधी विवाद को लेकर पीड़ित से लंबे समय से रंजिश रखता था। सोमवार की सुबह अचानक दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि ठाकुर राम ने आवेश में आकर फावड़े से उदय राम पर वार कर दिया।
घटना के बाद उदय राम को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की सूचना पर पटेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
खुद को अनपढ़ बताने वाले कवासी लखमा को सब पता था! शराब घोटाले में ईओडब्ल्यू ने पेश की चार्जशीट