अलर्ट, छत्तीसगढ़ अंधड़-ओलावृष्टि के साथ बारिश, महासमुंद, बलौदाबाजार, राजनांदगांव समेत यहां चेतावनी  

अलर्ट, छत्तीसगढ़

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से मौसम का रूख बदला हुआ है। इधर, तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान एक बार दिर 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच लोगों के लिए एक राहत भरी खबर निकलकर सामने आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, गुरूवार अर्थात आज मौसम में बदलाव हो सकता है।

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बस्तर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और विभिन्न द्रोणिकाओं के असर से छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी-तूफान आ सकता है।

साथ ही बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के रायपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर, बस्तर, कोंडागांव, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, बलौदा बाजार, और बलरामपुर के कुछ स्थानों में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने और ओले गिरने की भी संभावना है।

ये भी पढ़ें...

Edit Template