iPhone 17 की सेल शुरू होते ही Apple स्टोर में मचा हंगामा पहले पाने की होड़ में भिड़े ग्राहक, चले लात-घूंसे

ऐप्पल के नए iPhone 17 सीरीज

मुंबई/दिल्ली। ऐप्पल के नए iPhone 17 सीरीज की पहली सेल शुक्रवार से भारत में शुरू हो गई है। फोन को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। मुंबई और दिल्ली के Apple स्टोर्स के बाहर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगीं। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित स्टोर पर तो हालात ऐसे हो गए कि फोन सबसे पहले लेने की होड़ में लात-घूंसे और धक्का-मुक्की तक हो गई। भीड़ बेकाबू होने लगी तो सिक्योरिटी को बीच में आना पड़ा।

रातभर लाइन में लगे रहे ग्राहक

मुंबई और दिल्ली दोनों जगह फैन्स रातभर से लाइन में खड़े रहे ताकि वे सबसे पहले नया iPhone 17 अपने हाथ में ले सकें। सुबह होते-होते स्टोर्स के बाहर भीड़ और लंबी कतारें बढ़ गईं।

iPhone 17 सीरीज की कीमत

  • iPhone 17

    • 256GB – ₹82,900

    • 512GB – ₹1,02,900

    • कलर: लैवेंडर, सेज, मिस्ट ब्लू, व्हाइट, ब्लैक

  • iPhone Air

    • 256GB – ₹1,19,900

    • 512GB – ₹1,39,900

    • 1TB – ₹1,59,900

    • कलर: स्काई ब्लू, लाइट गोल्ड, क्लाउड व्हाइट, स्पेस ब्लैक

  • iPhone 17 Pro

    • 256GB – ₹1,34,900

    • 512GB – ₹1,54,900

    • 1TB – ₹1,74,900

    • कलर: सिल्वर, डीप ब्लू, कॉस्मिक ऑरेंज

  • iPhone 17 Pro Max

    • 256GB – ₹1,49,900

    • 512GB – ₹1,69,900

    • 1TB – ₹1,89,900

    • 2TB – ₹2,29,900

    • कलर: सिल्वर, डीप ब्लू, कॉस्मिक ऑरेंज

iPhone 17 सीरीज के खास फीचर्स

  • बेस मॉडल अब 256GB स्टोरेज से शुरू होता है (पिछले साल 128GB था)।

  • नए और बेहतर कैमरा, प्रोसेसर और डिस्प्ले

  • पहली बार iPhone 17 Pro Max में 2TB स्टोरेज ऑप्शन

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]