Ashadha Month 2024 Know what to do and what not to do: सनातम धर्म साल के हर माह का खास महत्व होता है। आज रविवार 23 जून से आषाढ़ का पवित्र माह प्रारंभ होकर 21 जुलाई तक रहेगा। धार्मिक मान्यताओं के आधार पर आषाढ़ का महीना भगवान विष्णु को समर्पित है। इस माह खानपान को लेकर बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। आइए जानते है इस माह आपको क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए….
जानिए आषाढ़ माह में क्या करें Ashadha Month 2024
आषाढ़ मास में हर रोज ब्रह्म मुहूर्त में उठकर तुलसी पूजा करें और मंत्र व जप का ध्यान करें।
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ रामदूताय नमः, ॐ क्रीं कृष्णाय नमः और ॐ रां रामाय नमः मंत्रों का जप करें।
हर रोज सूर्यदेव को अर्घ्य दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
आषाढ़ मास में भगवान विष्णु माता लक्ष्मी, भगवान शिव माता पार्वती, सूर्यदेव की पूजा करने का विधान है।
आषाढ़ मास में में दान, यज्ञ, व्रत, देव पूजा, पितृ पूजा करने से भाग्य का साथ मिलता है और सभी सुखों की प्राप्ति होती है।
गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करें और धन, कपड़ा, छाता, जल, अनाज आदि का दान करना चाहिए।
आषाढ़ मास में तीर्थयात्रा करने का विशेष महत्व है। ऐसा करने से शारीरिक और आध्यात्मिक लाभ मिलता है।
Weekly Horoscope जानें इस सप्ताह आपके लिए कैसा होगा, 17 से 23 जून 2024 साप्ताहिक राशिफल
आषाढ़ माह में क्या न करें Ashadha Month 2024
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आषाढ़ माह में शादी, विवाह जैसे मांगलिक कार्य नहीं किए जाते।
इतना ही नहीं, इस माह में बासी खाना खाने की भी मनाही होती है।
ज्योतिष शास्त्र में आषाढ़ माह में जल का अपमान करना भी अशुभ बताया गया है, ऐसे में पानी को बर्बाद न करें।
शास्त्रों के अनुसार इस माह में तामसिक भोजन जैसे शराब , मांस और मदिरा आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।
आइए जानते हैं इस आषाढ़ माह खान-पान को कैसे संयमित रखें
Ashadha Month 2024 हरी-पत्तेदार भाजी सब्जी नहीं खाना चाहिए
इस माह तले-भुने हुए खानपान से दूर रहना चाहिए
इस बैगन, मसूर की दाल, लहसून, प्याज को भी यथा संभव दूरी बना लेना चाहिए
https://www.facebook.com/webmorcha