बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में महासमुंद आक्रोशित*

webmorcha

*महासमुंद*।जिला मुख्यालय में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के विरोध में एक आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। सभा का आयोजन स्थानीय राम मंदिर में किया गया, जहां बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग इकट्ठे हुए। सभा के दौरान बांग्लादेशी जिहादियों द्वारा की जा रही हत्या, बलात्कार, आगजनी और लूटपाट की घटनाओं पर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया गया।

*सभा में वक्ताओं ने कहा-*

सर्व हिंदू समाज के *श्री देवेंद्र दुबे* ने बांग्लादेश में हो रहे नृशंस नरसंहार पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हिंदुओं को अपनी सुरक्षा के लिए दृढ़ता के साथ खड़ा होना चाहिए और धर्म के मार्ग पर चलते हुए इन जिहादियों का सामना करना चाहिए।

विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष *चंद्रशेखर वर्मा* ने सभा को संबोधित करते हुए सनातनी हिंदू बनने का आह्वान किया और सभी सनातनियों को आत्मरक्षा और जिहादियों के खिलाफ डटकर सामना करने की प्रेरणा दी। वहीं, सभा के संचालक *भरत चंद्राकर* ने बांग्लादेशी आर्मी द्वारा जिहादियों के साथ मिलकर हिंदुओं पर किए जा रहे बर्बर अत्याचारों पर चिंता व्यक्त की।

*बाइक रैली और पुतला दहन*

सभा के बाद सैकड़ों सनातनियों ने बाइक रैली निकाली, जो शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। इस रैली के माध्यम से बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर शहरवासियों का ध्यान आकृष्ट किया गया। रैली का समापन नेहरू चौक पर हुआ, जहां बांग्लादेशी जिहाद का पुतला दहन किया गया। साथ ही महासमुंद जिले में रह रहे बांग्लादेशी जिहादियों को कानून के दायरे में लाकर जिले से बाहर करने का संकल्प लिया गया।

*राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया*

रैली के अंतिम पड़ाव पर कलेक्टर महासमुंद के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस ज्ञापन में बांग्लादेश में मासूम हिंदुओं की बर्बर हत्या को रोकने की मांग की गई।

**सक्रिय सहभागिता**

इस आंदोलन में हेमंत तिवारी, रितेश गोलछा, आर.एस. चंद्राकर, देवनारायण बिसेन सहित कई प्रमुख समाजसेवी और नेता उपस्थित थे। सभा और रैली में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही, जिन्होंने एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया।

छत्तीसगढ़ पत्रकारों के साथ साजिश करने वाले टीआई गया जेल, पढ़ें जांच रिपोर्ट

छत्तीसगढ़, ओडिशा, MP में अगले 3 दिन होगी झमाझम बारिश

ये भी पढ़ें...