BIG BREAKING : कार्रवाई नहीं होने से परेशान महिला ने महिला थाने के बाहर लगाई खुद को आग

परेशान महिला ने महिला थाने के बाहर लगाई खुद को

रायपुर। राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। महिला थाना के बाहर आज एक महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला किसी मामले में कार्रवाई न होने से बेहद परेशान थी और इसी वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला अचानक थाना परिसर के बाहर आई और खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। वहां मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

कार्रवाई नहीं होने से उठाया कदम

सूत्रों के अनुसार, पीड़िता लंबे समय से अपने मामले को लेकर पुलिस से न्याय की मांग कर रही थी। लेकिन जब उसे कोई ठोस कार्रवाई होती नहीं दिखी तो उसने यह कदम उठाया। पुलिस प्रशासन फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रहा है।

पुलिस प्रशासन में हड़कंप

घटना के बाद महिला थाना परिसर और आसपास अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। वहीं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल महिला का इलाज प्राथमिकता है और उसके बयान दर्ज होने के बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।

CG Breaking: CAF जवान ने की दोहरी हत्या, साली और चाचा ससुर को गोली मारकर मौत के घाट उतारा

घटना पर उठे सवाल

महिला द्वारा थाने के बाहर खुद को आग लगाने की कोशिश ने पुलिस की कार्यप्रणाली और पीड़ितों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर महिला को इतना चरम कदम उठाने के लिए किसने मजबूर किया।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले में विस्तृत जांच की जा रही है और जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

जानकारी के मुताबिक महिला ज्वलनशील पदार्थ लेकर थाने पहुंची थी, जिसके बाद आग लगाकर महिला थाना के भीतर घुस गई. थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर माना में धरना प्रदर्शन की ड्यूटी पर थी. इसीलिए थाना में ज्यादा स्टाफ मौजूद नहीं थे. फिलहाल महिला को डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें...

Edit Template