रायगढ़, 3 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भाई-भाई के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां जमीन और धान के बंटवारे को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की जान ले ली। यह दर्दनाक वारदात लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बैस्कीमुडा की है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 27 जून की रात 8 बजे छोटे भाई अरविंद पैकरा, अपने बड़े भाई अर्जुन पैकरा (उम्र 37 वर्ष) के घर पहुंचा। वहां धान और जमीन के बंटवारे को लेकर बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे विवाद में बदल गई। पहले भी इसी मुद्दे को लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा हो चुका था।
विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर अरविंद ने घर में रखे धारदार बसुला से अपने भाई अर्जुन के पेट पर हमला कर दिया। हमले से अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया।
इलाज में देरी बनी जानलेवा
परिजनों ने बताया कि अगले दिन यानी 29 जून को आरोपी अरविंद ही घायल अर्जुन को इलाज के लिए रायगढ़ ले गया, लेकिन डॉक्टर से उसी दिन मुलाकात नहीं हो सकी। अगले दिन जब अर्जुन को एक अन्य डॉक्टर के पास ले जाया गया तो पेट में गंभीर घाव देखकर डॉक्टर ने इलाज करने की जगह उन्हें वापस घर भेज दिया।
30 जून को घर लौटते समय रास्ते में ही अर्जुन ने दम तोड़ दिया।
पुलिस कार्रवाई शुरू
लैलूंगा पुलिस को इस घटना की जानकारी 2 जुलाई को मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की और आरोपी अरविंद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।