महासमुंद, 18 जून 2025 प्रतिनिधि | स्वरोजगार समाचार जिले के युवाओं के लिए रोजगार की दिशा में एक सुनहरा अवसर उपलब्ध हुआ है। बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) द्वारा घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 जून 2025 से प्रारंभ होगा और इसकी अवधि 30 दिन की होगी।
प्रशिक्षण में शामिल होंगे ये कार्य:
प्रशिक्षण में युवाओं को निम्नलिखित विद्युत उपकरणों की मरम्मत और सेवा से संबंधित जानकारी दी जाएगी:
हाउस वायरिंग
रूम हीटर
स्टेबिलाइजर
स्टार्टर मोटर
सिंगल फेज मोनो ब्लॉक मोटर
कटिंग मशीन
हेड ड्रिलिंग मशीन
DTH इंस्टॉलेशन एवं सर्विस
साउंड सिस्टम आदि
पंजीयन की अंतिम तिथि: 20 जून 2025
इच्छुक युवक 20 जून 2025 तक निम्नलिखित माध्यमों से पंजीयन कर सकते हैं:
पंजीयन के माध्यम:
स्थान: बड़ौदा आरसेटी, बरोण्डा बाजार में स्वयं उपस्थित होकर
मोबाइल / WhatsApp:
कमलेश पटेल – 79997-00673
प्रतीक साहेब गुप्ता – 93402-81974
समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
आवश्यक दस्तावेज:
पंजीयन के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:
आधार कार्ड की 2 छायाप्रति
बी.पी.एल. राशन कार्ड की 2 छायाप्रति
अंतिम योग्यता की अंकसूची की छायाप्रति
पासपोर्ट साइज की 5 फोटो