डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर मुनगासेर में होगा रक्तदान शिविर

मुनगासेर में होगा रक्तदान शिविर

बागबाहरा (महासमुंद)। भारतीय जनसंघ के संस्थापक और महान राष्ट्रभक्त डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस (23 जून) के अवसर पर मुनगासेर (गाजर) में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

🩸 रक्तदान – सच्ची श्रद्धांजलि

इस सेवा कार्य का उद्देश्य डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करना और समाज में रक्तदान जैसे पुनीत कार्य के प्रति जागरूकता फैलाना है।

👥 कार्यक्रम संयोजन एवं सहयोग

  • कार्यक्रम संयोजक: अलका चंद्राकर (प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा, छत्तीसगढ़)

  • सह संयोजक: पिलेश्वर पटेल (पूर्व मंडल अध्यक्ष/अध्यक्ष, सहकारी समिति सम्हर)

  • सौजन्य: रूपेश साहू (मंडल अध्यक्ष) एवं समस्त कार्यकर्ता भाजपा मंडल बागबाहरा ग्रामीण

  • विशेष सहयोग: मां चंडी रक्तदाता सेवार्थ समिति

📢 युवा साथियों से आह्वान

कार्यक्रम संयोजकों ने क्षेत्र के सभी युवाओं से अधिक संख्या में इस सेवा कार्य में भाग लेने की अपील की है। रक्तदान जीवनदान है, और यह अवसर हमारे महान राष्ट्रनायक के बलिदान को सार्थक करने का एक माध्यम है।

📍 कार्यक्रम विवरण

  • तिथि: 23 जून 2025

  • स्थान: मुनगासेर (गाजर), बागबाहरा ग्रामीण

  • समय: सुबह 10 बजे से

☎️ संपर्क करें

👉 9977841241
👉 9926753990
👉 8718832305
👉 7974461794
👉 7898349308
👉 6260074535
👉 9340422050

ये भी पढ़ें...

Edit Template