CG निकाय चुनाव 2025: आज नाम वापसी का आखिरी दिन

नगरीय चुनाव 2025

रायपुर। CG छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नाम वापसी का आज अंतिम दिन है, और इस दिन को लेकर राजनीतिक गलियारों में गहमा-गहमी है। गुरुवार को धमतरी नगर निगम में कांग्रेस के एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया था, इसके साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलग-अलग शहरों में अनेक कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी अपना नाम वापस ले लिया था। ऐसे में आज नाम वापसी के अंतिम दिन कोई बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हो सकता है, जो चुनाव की दिशा को प्रभावित कर सकता है।

आज शुक्रवार को उम्मीदवारों के नाम वापसी के बाद, कल यानी 1 फरवरी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे, जिससे सभी प्रत्याशियों को अपने चुनाव चिन्ह मिलेंगे। इसके बाद चुनाव प्रचार तेज हो जाएगा, क्योंकि उम्मीदवारों को अब अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के लिए कम समय मिलेगा। नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा और 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी। इस चुनाव को लेकर प्रदेशभर में माहौल गरम है, और सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं।

मेष, कर्क, कुंभ के लिए गोल्डन समय, जानें राशिफल

ये भी पढ़ें...

Edit Template