कांग्रेस टिकट में दिखा परिवारवाद, BJP ने ली चुटकी

कांग्रेस टिकट में दिखा परिवारवाद

रायपुर. छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल के बीच BJP-कांग्रेस में पोस्टर वार जारी है. दोनों दल सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे. BJP ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें प्रमोद दुबे, किरणमयी नायक, एजाज ढेबर और उनके परिजनों की तस्वीरें हैं, जिसे निकाय चुनाव में उतारा गया है.

BJP ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के साथ नाइंसाफी करती आई है. वहीं कांग्रेस ने भी पोस्टर जारी कर भाजपा पर वादाखिलाफ का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी कर लिखा है कि BJP के 20 में से 18 वादे अधूरे हैं. क्या हुआ तेरा वादा..

परिवारवाद के मुद्दे पर हेल्थ मिनिस्टर श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा है कि कांग्रेस में केवल परिवारवाद चल रहा है. रायपुर में पहले महापौर व सभापति प्रमोद दुबे रहे उनकी पत्नी दीप्ति दुबे को महापौर प्रत्याशी बनाया गया है. चिरमिरी से पूर्व MLA विनय जायसवाल की पत्नी कंचन जायसवाल महापौर थीं और अब विनय जायसवाल महापौर पद के उम्मीदवार हैं. इसी प्रकार पूर्व में महापौर रहीं किरणमयी नायक महापौर के देवर प्रमोद नायक को बिलासपुर से टिकट दिया गया है. निवर्तमान महापौर एजाज ढेबर और उनकी पत्नी को अलग-अलग वार्ड से प्रत्याशी बनाया गया है.

कांग्रेस टिकट में दिखा परिवारवाद
कांग्रेस टिकट में दिखा परिवारवाद

CG निकाय चुनाव 2025: आज नाम वापसी का आखिरी दिन

ये भी पढ़ें...

Edit Template