छत्तीसगढ़ यहां आदमखोर भालू को फारेस्ट ने किया पिंजरा में कैद

webmorcha.com

रायपुर। मरवाही क्षेत्र में खौफ का पीड़ा बने भालू को फारेस्ट टीम ने अंतत: पकड़ कर लिया। कानन पेंडारी रेस्क्यू टीम ने ट्रेंकुलाइज़र गन की मदद से इस भालू को बेहोश किया और उसे पिंजरे में बंद कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। घटनास्थल से सामने आए वीडियो में भालू के सिर पर गंभीर चोट के निशान भी देखे जा सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से यह नर भालू लगातार गांव के बच्चों और बुजुर्गों पर हमले कर रहा था, जिससे पूरे क्षेत्र में डर और दहशत का माहौल था।

वन विभाग द्वारा लगातार मुनादी कर ग्रामीणों को भालू से दूर रहने की चेतावनी दी जा रही थी। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी वन विभाग की टीम के साथ मिलकर सुरक्षा के इंतजाम किए थे ताकि ग्रामीणों को भालू के हमलों से बचाया जा सके। भालू के पकड़े जाने के बाद अब क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।

दो लोगों की चली गई है जान

मरवाही के विभिन्न गांवों में बीते दिनों भालू के हमले में 2 लोगों की जान चली गई थी और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल था। स्थिति को देखते हुए पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रूप से गांवों में गश्त और मुनादी शुरू कर दी थी, ताकि ग्रामीण जंगल की ओर न जाएं।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर मरवाही थाने के पुलिसकर्मी और वन विभाग के कर्मचारी क्षेत्र में चौबीसों घंटे पहरा दे रहे थे। इन घटनाओं में विद्या केंवट नामक युवती पर भालू ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जबकि एक अन्य घटना में सुक्कुल प्रसाद नामक ग्रामीण की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हुए थे। इसके बाद करगीकला में दो और ग्रामीण भालू के हमले में घायल हो गए थे। इन हमलों ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैली हुई थी।

ये भी पढ़ें...

Edit Template