छत्तीसगढ़ बारिश के लिए हो जाएं तैयार, IMD का अलर्ट

Weather आज मौसम प्रणाली छत्तीसगढ़ Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से बारिश थम गई थी, अच्छी बारिश का इंतजार यहां हो रहा है। लेकिन अब एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग IMD के मुताबिक आगामी 2 दिनों के भीतर छत्तीसगढ़ में फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। इसके कारण प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग IMD की मानें तो अगले कुछ दिनों तक बारिश की एक्टिविटी जारी रहेगी। जिससे मध्यम से लेकर तेज बारिश हो सकती है।

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम हिस्से में निम्न दाब का एरिया बना हुआ है। जिसके उत्तर-पश्चिम दिशा की और आगे बढ़ने की संभावना है। यदि यह आगे बढ़ता है तो इसका प्रभाव छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा और अगले 4 दिनों तक बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का असर सरगुजा, बिलासपुर संभाग के जिलों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए यहां बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसमें बारिश के साथ गरज चमक की संभावना भी जताई है।

जानें अभी तक कितनी बारिश

छत्तीसगढ़ में मानसून इतना मेहरबान नहीं रहा है। इसके बावजूद जितने भी दिन बारिश हुई है। उसके आकड़े सामने आए है। छत्तीसगढ़ में 1 जून से लेकर 16 अगस्त तक हुई बारिश की बात की जाए तो औसत 781 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक बारिश बीजापुर जिले में 1705. 2 मिमी जबकि सरगुजा में 417.9मिमी औसत के साथ सबसे कम बारिश हुई है। फिलहाल मौसम विभाग ने बिलासपुर और सरगुजा संभाग के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

बाढ़, गरज चमक को लेकर सावधानी

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग IMD रायपुर ने गरज चमक को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार बादलों की गड़गड़ाहट सुनने के बाद घर के अंदर जाए या सुरक्षित पक्के आश्रयों पर रहें। यदि आसपास कोई पक्का आश्रय ना दिख रहा हो तो खुले में उखड़ू होकर बैठ जाएं। भूलकर भी बारिश में पेड़ों का आश्रय ना लें। इसके साथ ही बारिश में इलेक्ट्रॉनिक गेजेट का उपयोग ना करें। बिजली की लाइनों से दूर रहें। बाढ़ प्रभावित इलाकों से दूर रहे। पानी बढ़ने पर सुरक्षित स्थान की ओर जाएं।

ये भी पढ़ें...