रायपुर/खैरागढ़। सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ का एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो गया है। इसमें 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला देओला बाई अपने लगाए हुए पीपल के पेड़ के कट जाने के बाद फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं। यह पेड़ उन्होंने 20 साल पहले लगाया था और इतने वर्षों से उसकी देखभाल करती आ रही थीं।
इस दर्दनाक दृश्य को देखकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी भावुक हो गए। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा,
“बहुत ही हृदयविदारक दृश्य है। एक बुजुर्ग महिला 20 साल पहले लगाए गए पीपल के पेड़ के कट जाने पर बिलख-बिलख कर रो रही है। बताया गया है कि यह वीडियो छत्तीसगढ़ का है। इंसान और पेड़ों का रिश्ता बहुत गहरा होता है।”
जानकारी के अनुसार, यह घटना छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के सारा गोंडी गांव की है। महिला का नाम देओला बाई (85 वर्ष) बताया गया है। गांव में किसी कारणवश जब उस पीपल के पेड़ को काटा गया, तो वह पास बैठकर आंसू बहाने लगीं।
यहां देखें वीडियों
This is such heart-wrenching scene!
𝐀𝐧 𝐞𝐥𝐝𝐞𝐫𝐥𝐲 𝐰𝐨𝐦𝐚𝐧 𝐰𝐞𝐞𝐩𝐬 𝐛𝐢𝐭𝐭𝐞𝐫𝐥𝐲- 𝐚𝐟𝐭𝐞𝐫 𝐏𝐞𝐞𝐩𝐚𝐥 𝐭𝐫𝐞𝐞 𝐬𝐡𝐞 𝐩𝐥𝐚𝐧𝐭𝐞𝐝 𝟐𝟎 𝐲𝐞𝐚𝐫𝐬 𝐚𝐠𝐨 𝐢𝐬 𝐜𝐮𝐭 𝐝𝐨𝐰𝐧😢
I’m told this occurred in the State of Chhattisgarh. #EkPedMaaKeNaam pic.twitter.com/7UeuSSmKAr— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) October 11, 2025
सोशल मीडिया पर यह वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है और यूज़र्स इसकी भावनात्मकता से प्रभावित हैं। एक यूज़र ने लिखा – “यह देखकर आंखें नम हो गईं। जिसने पेड़ लगाया है, वही जानता है उसका लगाव कैसा होता है।”
दूसरे ने कहा – “उनकी चीख और दर्द यह बता रहा है कि हम प्रकृति से कितने दूर हो चुके हैं।”
कई लोगों ने मंत्री रिजिजू से अपील की है कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
यह वीडियो न केवल छत्तीसगढ़ को बल्कि पूरे देश को प्रकृति से अपने रिश्ते पर दोबारा सोचने पर मजबूर कर रहा है।