बागबाहरा (महासमुंद)। बागबाहरा विकासखंड के तेन्दूलोथा गाँव में धर्मांतरण को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुछ ईसाई समुदाय की महिलाओं द्वारा इलाज के नाम पर झाड़-फूंक और अन्य धार्मिक प्रक्रिया की जा रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि मामले की गंभीरता के बावजूद अब तक प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में सामने आया है, जिसे स्थानीय नागरिकों ने साझा किया है।
मामले की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद 112 की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
इस बीच, सामाजिक संगठनों और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है। बताया जा रहा है कि धर्मांतरण और झाड़-फूंक जैसी गतिविधियों को लेकर लोगों में नाराज़गी बनी हुई है।
















