Delhi Car Blast: धमाके वाली कार में था आतंकी डॉक्टर उमर, जानबूझकर खुद को उड़ाया — DNA टेस्ट से खुलासा

Delhi Car Blast: धमाके वाली कार में था आतंकी डॉक्टर उमर, जानबूझकर खुद को उड़ाया

दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार की शाम हुए कार ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों ने पुष्टि की है कि धमाके वाली कार में आतंकी डॉक्टर उमर खुद मौजूद था। उसने जानबूझकर कार में विस्फोट किया और खुद को उड़ा लिया।

डीएनए टेस्ट से यह बात कन्फर्म हो चुकी है कि धमाके के वक्त कार में आतंकी उमर ही मौजूद था। इस हमले में कुल 12 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें उमर भी शामिल है।

DNA टेस्ट से हुई पुष्टि

धमाके के बाद से ही यह सस्पेंस बना हुआ था कि आतंकी उमर मारा गया या फरार हो गया। पुलिस और जांच एजेंसियों ने उमर की पहचान पक्की करने के लिए डीएनए टेस्ट करवाया। इसके लिए पुलवामा से उमर की मां को हिरासत में लिया गया, और उनका डीएनए सैंपल लिया गया। लाल किले के पास से मिले अवशेषों से डीएनए सैंपल का मिलान किया गया — जिसके बाद दोनों सैंपल मैच हो गए। अब यह साफ हो गया है कि आतंकी डॉक्टर उमर ने खुद को ही उस कार धमाके में उड़ा लिया था।

क्यों खौफजदा था आतंकी उमर

सूत्रों के मुताबिक, आतंकी उमर पुलिस की गिरफ्तारी से डरा हुआ था। फरीदाबाद में सुबह ही उसके साथियों की गिरफ्तारी और भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद वह बुरी तरह पैनिक में था। उसके पास कुछ विस्फोटक पहले से मौजूद थे, जिन्हें लेकर वह पूरे दिन दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में घूमता रहा —कभी मयूर विहार, कभी फरीदाबाद, तो कभी कनॉट प्लेस, और आखिर में वह लाल किले की पार्किंग में आकर रुका।

करीब तीन घंटे तक वह कार में बम को और घातक बनाने की कोशिश करता रहा, और फिर शाम के समय घबराहट में उसने लाल किला मेट्रो गेट नंबर-1 के पास ब्लास्ट कर दिया।

फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से कनेक्शन

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ब्लास्ट फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था। हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से कुछ ही घंटे पहले 2,900 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक और गोला-बारूद बरामद किया गया था। इस बरामदगी से एक ऐसे आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें कुछ डॉक्टर शामिल थे और जो देशभर में सीरियल हमलों की योजना बना रहे थे।

जांच जारी

दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अब पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने में जुटी है। इस मामले में कई गिरफ्तारियां पहले ही हो चुकी हैं, जबकि कुछ संदिग्धों की तलाश जारी है।

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि उमर का यह कदम “फिदायीन हमले” की श्रेणी में आता है, जो यह दर्शाता है कि वह आत्मघाती मिशन पर निकला था।

Delhi Car Blast Update (13 नवम्बर 2025)

डीएनए रिपोर्ट ने सस्पेंस खत्म किया

आतंकी डॉक्टर उमर ने खुद को उड़ाया

12 की मौत, कई घायल

फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़ा नेटवर्क

NIA और दिल्ली पुलिस की जांच जारी

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]