पटपरपाली में निर्विरोध बनाए गए उपसरपंच, पंचों ने लिया निर्णय

पटपरपाली

बागबाहरा। ग्राम पंचायत पटपरपाली में निर्विरोध उपसरपंच का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। उक्त निर्णय यहां उपसरपंच निर्वाचन के दो दिन पहले आज गुरुवार 06 फरवरी को ग्राम पंचायत भवन में बैठक आयोजित कर नव निर्वाचित पंचों ने एकमत होकर अपना उपसरपंच चैतराम साहू को तय किया है। बता दें, इस पंचायत में सभी वार्डो में पंचों का निर्विरोध चयन हुआ है। वहीं पंचायत चुनाव में भारी मतों से लता कमलेश टाण्डेय ने जीत दर्ज की है।

पटपरपाली
पटपरपाली

उपसरपंच निर्णय के दौरान सरपंच लता कमलेश टाण्डेय सहित पंचों की उपस्थिति रही, थलेश्वरी साहू, हवंत कुमार साहू, हेमलता साहू, मुकेश कुमार गुप्ता, सुनीता साहू, रामचद्र यादव, कल्पना तिवारी, धानबाई साहू, कांती साहू, मोहन साहू, चैतराम, धनउ राम साहू के अलावा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

यहां पढ़ें: 

ग्राम पंचायत पटपरपाली में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों ने लिया शपथ. जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक लाभ पहुंचाना प्रमुख उद्देश्य – सरपंच लता कमलेश टाण्डेय

ये भी पढ़ें...

Edit Template