भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर भले हो गया है, लेकिन नियंत्रण रेखा पर हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस बीच तीनों सेना के अभियान महानिदेशक यानी DGMO, DGAO, DGNO ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद पाकिस्तान पर प्रहार को लेकर जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने भारत पर कई ड्रोन दागे, लेकिन हमारी लेजर गन से सभी को मार गिराया.
एयर मार्शल एके भारती ने स्पष्ट शब्दों मे कहना चाहता हूं सभी मिलिट्री बेस ऑपरेशन हैं और आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए तैयार हैं.’कहा, ‘
DGAO अवधेश कुमार भारती ने कहा, ‘कल हमले डीटेल जानकारी दी थी कैसे हमने हमलों को अंजाम दिया. हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी, इसलिए 7 मई को उनके ठिकानों पर ही अटैक किया था. मगर पाकिस्तान सेना ने आतंकियों का साथ देना ठीक समझा और पाक मिलिटरी ने इसे अपनी लड़ाई बना ली और उसके नुकसान के लिए वो खुद जिम्मेदार हैं.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सैन्य अभियान के महानिदेशक यानी DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई भी शामिल थे. यहां उन्होंने कहा, ‘जम्मू कश्मीर में लंबे समय से आतंकी हमले हो रहे थे. पहलगाम में आतंक के पाप का घड़ा भर गया था. हमने पहले से ही एयर डिफेंस सिस्टम पहले ही तैयार कर लिए थे. पाकिस्तान की वायुसेना ने हमले की कई कोशिशें कीं, लेकिन सब नाकाम रहे.’
एयरफोर्स मिशन के महानिदेशक अवधेश कुमार भारती ने कहा हमारा एयर डिफेंस अभेद्य है. पाकिस्तान ने PL15 E से हमला किया, लेकिन वह हमारे एयर डिफेंस गन को भेद नहीं पाया. वहीं भारत के मिसाइल अटैक में रहीम यार खान एयरबेस पर बड़ा गड्ढा बन गया. उन्होंने कहा कि भारतीय हमले में नूर यार और रहीम यार खान एयरबेस पूरी तरह तबाह हो गए.
इस बीच प्रधानमंत्री आवास पर सोमवार को दिखी हलचल ने सबका ध्यान खींचा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल के साथ तीनों सेना प्रमुख, रॉ और आईबी चीफ ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की है.
इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली डीजीएमओ स्तर की बातचीत भी टल गई है. इस हॉटलाइन टॉक के लिए 12 बजे का वक्त रखा गया था, लेकिन अब खबर है कि यह वार्ता शाम को होगी.
वैसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब पाकिस्तान के होश ठिकाने आ गए हैं. भारतीय सेना ने बताया कि बीती रात कहीं से भी गोलीबारी की खबर नहीं. दोनों देशों के बीच हालिया तनाव के बाद जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर यह पहली शांत रात रही.
और भी जानिए ताजा अपडेट
भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर भले हो गया है, लेकिन नियंत्रण रेखा पर हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री आवास पर सोमवार को दिखी हलचल ने सबका ध्यान खींचा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल के साथ तीनों सेना प्रमुख, रॉ और आईबी चीफ ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की है.
इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली डीजीएमओ स्तर की बातचीत भी टल गई है. इस हॉटलाइन टॉक के लिए 12 बजे का वक्त रखा गया था, लेकिन अब खबर है कि यह वार्ता शाम को होगी.
वैसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब पाकिस्तान के होश ठिकाने आ गए हैं. भारतीय सेना ने बताया कि बीती रात कहीं से भी गोलीबारी की खबर नहीं. दोनों देशों के बीच हालिया तनाव के बाद जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर यह पहली शांत रात रही.
इससे पहले तीनों सेनाओं के DG ऑपरेशन्स की तरफ से रविवार शाम पाकिस्तान के साथ बॉर्डर पर सीजफायर के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी हुई जानकारी दी गई है. सेना की तरफ से पूरे ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए ये साफ कर दिया कि ये ऑपरेशन आतंक के सफाये के लिए था. यानी भारतीय सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले किए.
7 मई के बाद हुए सैन्य टकराव पर भी सेना के तीनों अंगों के अधिकारियों ने साफ किया कि इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी फौज को बहुत बड़ा नुक़सान पहुंचाया गया. भारत के हमले में कई पाकिस्तानी एयरबेस तबाह हो गए. इसके अलावा भारत के ऑपरेशन में पाकिस्तानी फौज के 35 से 40 जवानों के मारे जाने की जानकारी भी दी गई. पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर पर भी भारत के सशस्त्र बलों ने साफ कर दिया कि ये समझौता पाकिस्तान के कहने पर किया गया और भारतीय फौज की जवाबी कार्रवाई के कारण पाकिस्तान घुटनों पर आने के लिए मजबूर हुआ.