महासमुंद में बढ़ती शीतलहर के बीच मानवीय पहल—नरेश नायक ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल, लोगों से की सेवा भावना की अपील

महासमुंद में बढ़ती शीतलहर के बीच मानवीय पहल—नरेश नायक ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल, लोगों से की सेवा भावना की अपील

महासमुंद। लगातार बढ़ रही शीतलहर ने शहर के गरीब, बेसहारा और असहाय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इसी कठिन परिस्थिति को देखते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नरेश नायक ने मानवता का परिचय देते हुए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कर राहत पहुंचाई।

कठोर ठंड में बड़ी राहत

ठंड से कांप रहे लोगों को जब कंबल मिले, तो उनके चेहरों पर स्पष्ट रूप से राहत और मुस्कान दिखाई दी। कई गरीब परिवारों के पास पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं हैं, ऐसे में यह सहयोग उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
नरेश नायक ने कहा कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है, इसलिए समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर इस तरह की सेवाभाव गतिविधियों में शामिल होना चाहिए।

जनप्रतिनिधियों और समाजसेवकों से अपील

उन्होंने महासमुंद जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवकों और जिम्मेदार नागरिकों से विशेष अपील करते हुए कहा कि—

  • अपने-अपने वार्ड, गांव और शहर के क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं

  • ठंड से जूझ रहे हर जरूरतमंद तक गर्म कपड़े और कंबल पहुंचने चाहिए

  • सामाजिक संगठनों को भी इस दिशा में सक्रिय होने की आवश्यकता है

शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी चर्चा

नरेश नायक की इस पहल की चर्चा सिर्फ शहर तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग इसे सराह रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के लिए ऐसे कार्य मानवता की सच्ची मिसाल हैं।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]