प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में संविधान की यात्रा पर जारी बहस में हिस्सा लेते हुए आपातकाल का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि जब संविधान ने 25 साल पूरे किए तो उसी वक्त देश में आपातकाल लागू कर दिया गया. देश को जेलखाना बना दिया गया. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी कांग्रेस के माथे पर एक पाप है. यह कभी नहीं धुलेगा.
पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि संविधान के 75 वर्ष की यात्रा यादगार है. यह विश्व के सबसे महान और विशाल लोकतंत्र की यात्रा है. इसकी मूल में हमारे संविधान निर्माताओं की दीर्घ दृष्टि और हमारे संविधान निर्माताओं के योगदान को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं. ये 75 वर्ष पूर्ण होने पर एक उत्सव मनाने का पल है. विश्व के लोकतंत्र प्रेमी नागरिकों के लिए यह गौरव का पल है. बड़े गर्व के साथ लोकतंत्र के उत्सव को मनाने का दिन है.
पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि संविधान के 75 वर्ष की यात्रा यादगार है. यह विश्व के सबसे महान और विशाल लोकतंत्र की यात्रा है. इसकी मूल में हमारे संविधान निर्माताओं की दीर्घ दृष्टि और हमारे संविधान निर्माताओं के योगदान को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं. ये 75 वर्ष पूर्ण होने पर एक उत्सव मनाने का पल है. विश्व के लोकतंत्र प्रेमी नागरिकों के लिए यह गौरव का पल है. बड़े गर्व के साथ लोकतंत्र के उत्सव को मनाने का दिन है.
इंमरजेंसी में सविधान को नोचा गया।
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/