India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. युद्ध की आधिकारिक घोषणा भले न हुई हो, लेकिन पाकिस्तान की हरकतें ‘एक्ट ऑफ वॉर’ ही कही जाएंगी. वह रात के अंधेरे में सीमावर्ती इलाकों का निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है.
India Pakistan War News LIVE: कर्नल सोफिया कुरैशी ने क्या बताया?
MEA की ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 8 से 9 मई के बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर उकसावे वाली कार्रवाई करते हुए भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर कुल 36 लोकेशन पर करीब 300 से 400 ड्रोन भेजे गए, जिनमें तुर्की निर्मित UAV शामिल थे.
हमलों की रेंज लेह से श्री क्रीक तक फैली रही. भटिंडा मिलिट्री स्टेशन पर भी एक UAV डिटेक्ट किया गया जिसे तुरंत खत्म कर दिया गया. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में अधिकतर ड्रोन मार गिराए, लेकिन इस दौरान एलओसी पर कुछ जवान हताहत और घायल भी हुए हैं. पाकिस्तान की ओर भी भारी नुकसान की खबर है. कर्नल कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान का गैर-जिम्मेदाराना रवैया एक बार फिर सामने आया है, और वह अपने नागरिक विमानों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय नियमों का घोर उल्लंघन है.
खुफिया जानकारी लेने आए थे PAK के ड्रोन’
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ब्रीफिंग में कहा कि पाकिस्तानी सेना ने हेवी कैलिबर वेपंस का यूज किया. एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी हमलों की रिपोर्ट्स हैं. सिंह के मुताबिक, इतने बड़े पैमाने पर हवाई घुसपैठ का मकसद हथियारों की टेस्टिंग और इंटेलिजेंस गैदरिंग हो सकता है.
PAK ने एयरस्पेस का उल्लंघन किया
विदेश मंत्रालय की स्पेशल ब्रीफिंग शुरू हो गई है. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 8-9 मई की रात को पाकिस्तान ने सीमा पर उल्लंघन किया. कर्नल ने बताया कि पाकिस्तान ने भारतीय एयरस्पेस का उल्लंघन करते हुए ड्रोन अटैक किया. पाक ने 300-400 ड्रोन्स यूज किए जिन्हें भारत ने नाकाम कर दिया.