महासमुंद: पूर्व सरपंच ने खाई नींद की गोलियां, उपसरपंच समेत 3 लोगों पर FIR दर्ज

महासमुंद: पूर्व सरपंच

महासमुंद/कोमाखान। जिले के ग्राम खुर्सीपार में जातिगत अपमान और धमकी से तंग आकर पूर्व सरपंच प्रहलाद बरिहा (56 वर्ष) ने आत्महत्या का प्रयास किया। प्रहलाद बरिहा आदिवासी समाज के बिंझवार जाति से आते हैं और दो कार्यकाल तक गांव के सरपंच रह चुके हैं।

पीड़ित का आरोप है कि 31 जुलाई 2025 को सुबह करीब 9-10 बजे के बीच गांव के ही उपसरपंच दुर्गेश साहू, उसके पिता देवनारायण साहू और बड़े पिता राखीराम साहू ने सार्वजनिक स्थान पर उन्हें और उनकी पत्नी को जातिसूचक गालियां दीं, अश्लील भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी।

बरिहा का कहना है कि यह पहली बार नहीं है। लंबे समय से उन्हें जातिगत आधार पर प्रताड़ित किया जा रहा था। मानसिक तनाव इतना बढ़ गया कि उन्होंने नींद की गोलियों का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। उनका इलाज शासकीय अस्पताल बागबाहरा में हुआ।

इलाज के बाद उन्होंने थाना कोमाखान में लिखित शिकायत दी है और आरोपियों पर SC/ST (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें...

Edit Template