महासमुंद। बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की बिजली करंट में चिपकने से मौत हो गई। बता दें, झलप क्षेत्र के कोलपदर फीडर उल्बा, कछारडीह में बिजली फाल्ट आ गया था, जिसे सुधारने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी खुद जाने के बजाए संविदा कर्मचारी वाहन चालक भागी साहू को बिजली सुधार के लिए भेज दिया गया था।
ग्रामीणों के अनुसार, युवक बिजली खंभा में चढ़ा लेकिन इलेक्ट्रानिक जानकारी के अभाव के कारण जिस खंबा में बिजली चालू थी उस खंबे पर चढ़ गया। और तार के समीप आते ही करंट का जोरदार झटका लगा और सीधे नीचे गिर गया। बताया जा रहा है, चार दिन पूर्व उक्त युवक बिजली करेंट लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसका उपचार रायपुर में चल रहा था, आज युवक की मौत की खबर ने सबकों झकझोर दिया है। युवक चार पांच माह पूर्व संविदा में चालक के रूप में कार्यरत था।
पानी में घोंसला बनाने वाली छत्तीसगढ़ में दिखा दुर्लभ पक्षी
करंट से बुरी तरह झूलसा था युवक
ग्रामीणों के अनुसार, युवक उंचे खंबे में चढ़ा हुआ करंट लगने के बाद सीधे नीचे गिर गया, बताया जा रहा है करंट लगने से 90 फीसदी भाग शरीर जल गया था।