महासमुंद, 26 नवंबर 2025। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर अवैध धान और चावल के परिवहन व संग्रहण पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को महासमुंद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में राजस्व, वन, मंडी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 720 कट्टा अवैध धान और 315 क्विंटल चावल जप्त किया है।
टेमरी अंतर्राज्यीय जांच चौकी में 315 क्विंटल चावल जप्त
बागबाहरा विकासखंड के टेमरी अंतर्राज्यीय जांच चौकी में जांच के दौरान एक वाहन से 315 क्विंटल चावल बिना वैध दस्तावेजों के परिवहन करते पाया गया। वन विभाग और जांच चौकी टीम ने चावल को तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना बागबाहरा को सुपुर्द किया।

बागबाहरा कला में 150 कट्टा धान जब्त
एक अन्य कार्रवाई में ग्राम बागबाहरा कला में संयुक्त टीम ने 150 कट्टा अवैध धान जप्त कर उसे नियम अनुसार मंडी/थाना को सौंपा। संबंधित व्यक्तियों पर आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है।
सरायपाली क्षेत्र में 470 कट्टा धान की जब्ती
ग्राम मलदामाल: छापेमारी के दौरान टीम ने 365 कट्टा अवैध धान बरामद किया।
ग्राम चारभाठा: संतोष गुप्ता के निजी गोदाम से 105 कट्टा धान बिना वैध दस्तावेजों के पाया गया। सभी धान को थाना सिंघोड़ा में जमा कराया गया।
ग्राम पिपरौद: जांच में 100 कट्टा अवैध धान मिला, जिसे मंडी प्रबंधन को सौंपा गया।

कलेक्टर का निर्देश – नियमित जांच व सख्त कार्रवाई जारी रहेगी
कलेक्टर ने सभी उपार्जन केंद्रों और अंतर्राज्यीय जांच चौकियों को निर्देश दिए हैं कि संदिग्ध वाहनों की नियमित जांच करें। उन्होंने कहा कि अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए ऐसी संयुक्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर, 5 की मौत, 3 गंभीर घायल
















