monsoon coming soon 2025: Chhattisgarh इस तारीख को होगी एंट्री !

Chhattisgarh

monsoon coming soon 2025: Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए राहत भरी सूचना है. इस बार केरल में वक्त से पूर्व मानसून (Monsoon)  की एंट्री होगी. ऐसे में छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य प्रदेशों में समय से पहले मानसून की एंट्री होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार दक्षिण पश्चिमी मानसून 7 दिन पहले यानि 27 मई को केरल पहुंच सकता है. इसके बाद अपने तय रास्ते से आगे बढ़ेगा. मौसम विभाग की माने तो साल 2025 में छत्तीसगढ़ में 5 दिन पहले मानसून की पहुंचने की संभावना है.

Chhattisgarh में कब होगी मानसून की एंट्री

छत्तीसगढ़ में मानसून 7-8 जून तक पहुंच सकता है. सबसे पहले सुकमा जिले में मानसून की बारिश होगी. अनुमान है कि मानसून 10-11 जून तक राजधानी रायपुर को तरबतर कर देगा.

Chhattisgarh
Chhattisgarh

Chhattisgarh में आमतौर पर मानसून की दस्तक 13 जून के आसपास हो जाती है. हालांकि पिछले साल प्रदेश में मानसून का दस्तक थोड़ा पहले हुआ था. हालांकि एंट्री के 5 दिन तक मानसून सुकमा में अटका रहा और 5-6 दिन बाद आगे की ओर रुख किया था. बता दें कि सुकमा-बस्तर के रास्ते कांकेर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर होते हुए मानसून अंबिकापुर पहुंचता है. मौसम विभाग की माने तो मानसून को पूरे प्रदेश में सक्रिय होने में 5 से 7 दिन लगता है.

आमतौर पर Chhattisgarh में मानसून की दस्तक की तारीख 13 जून है और जगदलपुर में सबसे पहले मानसून प्रवेश करता है. वहीं 16 जून तक रायपुर तक पहुंचता है और 21 जून को अंबिकापुर में पहुंचता है.

साल 2024 में 6 दिन पहले मौसम की दस्तक

बता दें कि पिछले साल यानी साल 2024 में मौसम विभाग ने Chhattisgarh में दक्षिण पश्चिम मानसून के दस्तक देने की संभावना 12 से 15 जून के बीच जताई गई थी, लेकिन 6 दिन पहले यानी 8 जून को सुकमा में मानसून प्रवेश कर चुका था. वहीं साल 2023 की बात करें तो छत्तीसगढ़ में मानसून 21 जून को बस्तर में प्रवेश किया था और 22 जून तक अंबिकापुर में पहुंचा था.

आखिरी में सरगुजा संभाग में पहुंचता है मानसून

आमतौर पर बस्तर से प्रवेश करने वाला मानसून कांकेर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर होते हुए सबसे आखिरी में सरगुजा, जशपुर पहुंचता है, क्योंकि यह राज्य के उत्तर पूर्वी हिस्से में स्थित है और झारखंड और ओडिशा से लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें...

Edit Template