Weather Alert: इस वर्ष मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है। 16 साल मानसून पहले दस्तक देने वाला है। मौसम विभाग की माने तो 25 मई तक देश के केरल में मानसून दस्तक दे सकता है. मानसून का पहले आना भी किसानों के लिए लाभकारी है. मौसम विभाग ने अरब सागर में एक लो-प्रेशर बनने की चेतावनी जारी की है. इससे कोंकण से लेकर महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश की संभावना बताई है. इसका असर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु और केरल पर भी पड़ सकता है.
Weather Alert: मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि जैसा कि अनुमान था कि अरब सागर के पूर्व-मध्य भाग एक लो-प्रेशर बनेगा, वैसा ही हुआ. दक्षिण कोंकण और गोवा तट के पास एक लो-प्रेशर का क्षेत्र बन चुका है. यह सिस्टम अगले 24 घंटों में डिप्रेशन (गहरा दबाव) में तब्दील हो सकता है. अगले दो दिनों तक यह प्रणाली कोंकण तट के करीब बनी रहेगी और इससे कोंकण-गोवा सहीत पश्चिमी तट पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का ये भी अनुमान है कि ये डिप डिप्रेशन आने वाले 36 घंटों में गुजरात के कच्छ तट की ओर बढ़ सकता है.
जानें दिल्ली में मौसम का हाल
Weather Alert: मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस सप्ताह पर फिर से आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में बादल छाए रहने और तूफानी मौसम रहने की संभावना है. इससे बढ़ती गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. हालांकि, उमस थोड़ा परेशान करेगा.
आने वाले दिनों में दिल्लीवालों को बढ़ते तापमान और तूफानी मौसम का मिक्स देखने को मिल सकता है. राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कभी-कभी गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 28 मई तक शहर में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. 26 और 28 मई को उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सिय तक पहुंच सकता है.
देश के अन्य भागों में मौसम का हाल- Weather Alert:
– पूर्वोत्तर भारत में आने वाले 7 दिनों तक हल्की से तेज बारिश का अनुमान है. इस बीच आंधी और बिजली गिरने की संभावना है.
Weather Alert: – 26 मई तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार में आंधी की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में अकाशीय बिजली गिरने और 40-50 KM प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. 23 मई अर्थात कि आज पश्चिमी मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ आंधी चलने की संभावना है.
Weather Alert: – उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश में 28 मई तक दौरान आंधी, बिजली और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में आज और कल आंधी, बिजली और 50 KM प्रति घंटे की गति से तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है.23 और 24 मई को पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी और 25 और 26 मई को पूर्वी राजस्थान आंधी के साथ बारिश की संभावना है.