छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मौत, मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज ने तोड़ा दम

webmorcha.com

राजनांदगांव, 22 जून 2025। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से एक और मौत की खबर सामने आई है। बीती रात राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में इलाजरत एक मरीज की मौत हो गई। यह कोविड-19 संक्रमण से इस कॉलेज में पहली मौत मानी जा रही है।

हृदय रोग के इलाज के लिए हुआ था भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम तुलाराम था और वह लखोली गांव का निवासी था। वह हृदय रोग व अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के चलते मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुआ था। इलाज के दौरान कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था।

छत्तीसगढ़ में कोविड वैरिएंट JN.1 से पहली मौत, संक्रमण ने बढ़ाई चिंता

रात 1:30 बजे हुई मौत

मेडिकल कॉलेज प्रशासन के मुताबिक, तुलाराम की मौत रात करीब 1:30 बजे हुई। यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि लखोली गांव में इससे पहले भी एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुका है।

लखोली में स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता

स्वास्थ्य विभाग ने लखोली में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर क्षेत्र को सेनेटाइज किया है। साथ ही, संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग और ट्रैकिंग की जा रही है।

मेडिकल कॉलेज की तैयारी

कॉलेज प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा है कि कोविड-19 से निपटने के लिए सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है। डॉक्टरों और स्टाफ को सभी आवश्यक संसाधन व PPE किट मुहैया कराई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें...

Edit Template