pakistan india war: भारतीय वायुसेना ने मध्य सेक्टर में एक्सरसाइज आक्रमण नाम से युद्धाभ्यास शुरू किया है. इसमें भारत के अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान हिस्सा ले रहे हैं. सूत्रों ने हालांकि कहा है कि ये नियमित अभ्यास है. राफेल, सुखोई और अन्य फाइटर जेट इस अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं. ये युद्धाभ्यास ऐसे वक्त हो रहा है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इससे पहले यूपी में गंगा एक्सप्रेसवे पर राफेल-सुखोई जैसे विमानों की लैंडिंग कर आपात हालातों में सैन्य कार्रवाई की तैयारियों को परखा गया है. भारतीय सेना और नेवी के युद्धाभ्यास से भी पाकिस्तान की नींद उड़ी है.
पाकिस्तान सीमा पर कर रहा गोलाबारी
pakistan india war :पाकिस्तान ने लगातार 10वें दिन युद्धविराम उल्लंघन कर आठ जगहों पर भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बनाया है और भारी गोलाबारी की है. पाकिस्तान ने पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशहरा, सुंदरबनी अखनूर, कुपवाड़ा और बारामुला सेक्टर में गोलाबारी की.पाकिस्तान सैनिकों ने छोटे हथियारों का इस्तेमाल कर भारतीय चौकियों को निशाना बनाया. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान ने पिछले दस दिनों में 33 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.
तुर्की का युद्धपोत कराची पहुंचा
pakistan india war :भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच तुर्की ने फिर अपना चेहरा दिखाया है. तुर्की का युद्धपोत कराची पहुंच चुका है.तुर्की के युद्धपोत TCG Büyükada के कराची पहुंचने को को अहम रणनीतिक संदेश माना जा रहा है. इससे पहले तुर्की से कई परिवहन विमान भी पाकिस्तान पहुंचे थे, जिसमें सैन्य साजोसामान भेजे जाने की बात थी, लेकिन एर्दोगान सरकार ने इसका खंडन किया था.
सावधान, छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश की चेतावनी, ओलावृष्टि की भी संभावना
राजनाथ से मिलेंगे जापान के रक्षा मंत्री
pakistan india war :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जापान के रक्षा मंत्री जेन नाकातानी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. दोनों नेता मौजूदा समय में क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के हालातों पर चर्चा करेंगे और सैन्य सहयोग बढ़ाने पर जोर देंगे. दोनों देशों के बीच रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी 2014 के बाद से रक्षा सहयोग काफी बढ़ा है.दोनों देशों का चीन से लंबा सीमा विवाद रहा है.
ईरान के विदेश मंत्री इस्लामाबाद में
pakistan india war :ईरान के विदेश मंत्री सोमवार को पाकिस्तान का दौरा करेंगे. वो पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार से मुलाकात करेंगे. पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच यह दौरा अहम है. ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अराक्ची हैं. सूत्रों के अनुसार, ईरान प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को इस्लामाबाद से भारत के लिए रवाना होगा और यहां विदेश मंत्री और अन्य नेताओं से मुलाकात करेगा.
राजनाथ सिंह की चेतावनी
pakistan india war :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि देश जो चाहता है, वो जरूर होगा. देश पर हमला करने वालों को जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है. ऐसी हिमाकत करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. एयरचीफ मार्शल एपी सिंह और नेवी प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी पिछले दो दिनों में पीएम मोदी से मुलाकात कर चुके हैं.
फिरोजपुर में ब्लैकआउट
pakistan india war : पंजाब के फिरोजपुर कैंट एरिया में रविवार को आधे घंटे का ब्लैकआउट कर युद्ध के दौरान संभावित हालातों को परखा गया. कैंटोनमेंट बोर्ड-स्टेशन कमांडर के तहत यह अभ्यास रात 9 बजे से 9.30 बजे तक किया गया.इस दौरान पूरी तरह अंधेरा रखा गया. फिरोजपुर कैंट पुलिस के एसएचओ गुरजत सिंह ने बताया कि हर जगह तैनाती कर तैयारियों को परखा गया