सावधान, छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश की चेतावनी, ओलावृष्टि की भी संभावना

छत्तीसगढ़

सावधान, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से बीते सप्ताहभर से छत्तीसगढ़ में मौसम बदला हुआ है. मौसम विभाग की दी गई चेतावनी के बाद छत्तीसगढ़ के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. शाम होते ही तेज हवाओं के साथ वर्षा होने लग रही है. बारिश से स्थानीय लोगों को राहत तो जरूर मिली है लेकिन बारिश से जान माल को भी नुकसान पहुंच रहा है. बारिश के चलते कई इलाकों में जन-जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई है. ऐसे में इन दिनों घर से निकलने से पहले आप अपने शहर का हाल जरूर जान लें क्योंकि आने वाले 3 दिन छत्तीसगढ़ में ऐसे ही रहने वाले हैं.

वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से बीते 3-4 दिनों से छत्तीसगढ़ में मौसम बदला हुआ है. मौसम विभाग की दी गई चेतावनी के बाद छत्तीसगढ़ के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. शाम होते ही तेज हवाओं के साथ वर्षा होने लग रही है.

आंधी-तूफान

वहीं छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने अगले 3 दिन प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है. इसी के साथ  50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी है.

जानें कहां -कहां हुई बारिश

पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. इनमें प्रमुख रूप से घुमका, चांपा, सोनाखान, दुर्ग, गोबरा नवापारा, भानुप्रतापपुर, बालोद, बीजापुर, थानखमरिया, अर्जुंदा, बोड़ला, कवर्धा, देवकर है.

कहां-कहां बन रहे बारिश के आसार

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस और उत्तरी छत्तीसगढ़ से गुजर रही ट्रफ के असर से रायपुर, दुर्ग, बालोद, पेंड्रा, सरगुजा, बस्तर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में अंधड़, बारिश के हालत बन रहे हैं.

अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने साफ किया है कि आने वाले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.  यानी गर्मी का असर बना रहेगा, लेकिन दोपहर बाद गरज-चमक और बारिश से थोड़ी राहत जरूर महसूस होगी

गर्मी से राहत

छत्तीसगढ़ में बदलते मौमस से तापामन में गिरावट आई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो जरूर मिली है लेकिन कई शहरों में अभी भी आंधी तूफान की वजह से हालात स्थिर नहीं है.

Golden week: इस सप्ताह इनका किस्मत का द्वार खुलेगा, जानें साप्ताहिक राशिफल

ये भी पढ़ें...

Edit Template