Pakistan’s Air strike on Afghanistan: एयर स्ट्राइक से 25-30 लोगों की मौत की खबर

Pakistan's Air strike on Afghanistan: एयर स्ट्राइक

Pakistan’s Air strike on Afghanistan: पाकिस्तान ने मंगलवार की रात पड़ोसी देश अफगानिस्तान में तालिबान के कई ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमला किया है। बताया जा रहा है कि इस हमले में करीब 25-30 लोगों की मौत होने की खबर है। साथ ही तालिबान के कई ट्रेनिंग सेंटर्स पर भी तबाह कर दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि हमले पाकिस्तान की सीमा से लगे पक्तिका राज्य के एक पहाड़ी इलाके में किए गए. खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 24 दिसंबर की रात को हुए हमलों में लमान सहित सात गांवों को निशाना बनाया गया, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों के भी मारे जाने की खबर है.

अफगानिस्तान ने खाई कमस

स्थानीय सूत्रों का दावा है कि बमबारी के लिए पाकिस्तानी जेट जिम्मेदार थे. रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि बरमाल में मुर्ग बाज़ार गांव नष्ट हो गया, जिससे मौजूदा मानवीय संकट और बढ़ गया. हवाई हमलों में बड़ी तादाद में नागरिक हताहत हुए और बड़ी तबाही भी देखने को मिली है. जिससे इलाके में तनाव और बढ़ गया. तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने बरमाल, पक्तिका पर हवाई हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है. मंत्रालय ने कहा कि अपनी जमीन और संप्रभुता की रक्षा करना उनका हक है और हमले की निंदा करते हुए दावा किया कि टार्गेट किए गए लोगों में ‘वज़ीरिस्तानी शरणार्थी’ भी शामिल थे.

कहां पर किया पाकिस्तान ने हमला

हालांकि पाकिस्तानी अफसरों ने आधिकारिक तौर पर हवाई हमले की पुष्टि नहीं की है लेकिन सेना के करीबी सुरक्षा सूत्रों ने सुझाव दिया कि हमला सीमा के पास तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया था. यह पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आया है, खासकर अफगानिस्तान में पाकिस्तानी आतंकवादियों की मौजूदगी के मद्देनजर यह हमला किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी तालिबान या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हाल के महीनों में पाकिस्तानी फोर्सेज़ पर अपने हमले बढ़ा दिए हैं, पाकिस्तान ने अफगान तालिबान पर इन आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया है.

25-30 लोगों की मौत

तालिबान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारज़मी ने पाकिस्तानी दावों का खंडन किया और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि हवाई हमले में ‘नागरिक लोग, ज्यादातर वज़ीरिस्तानी शरणार्थी’ मारे गए थे. ख्वारज़मी ने कहा कि हमले में ‘कई बच्चे और अन्य नागरिक शहीद और घायल हुए’, हालांकि हताहतों की कोई आधिकारिक संख्या मौजूद नहीं कराई गई. सूत्रों ने बताया कि महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 25-30 लाशें बरामद की गई हैं. इसके अलावा भी लोगों की तलाश जारी है.

जिनपर हमला वो कौन हैं?

वज़ीरिस्तानी शरणार्थी वे नागरिक हैं जो पाकिस्तान के कबायली इलाकों में सैन्य अभियानों के कारण विस्थापित हुए थे. हालांकि पाकिस्तान का कहना है कि कई टीटीपी कमांडर और लड़ाके अफगानिस्तान भाग गए हैं, जहां उन्हें कथित तौर पर सरहदी राज्यों में अफगान तालिबान के ज़रिए संरक्षित किया जा रहा है. अफगानिस्तान में TTP आतंकवादियों की वर्तमान मौजूदगी की वजह से पिछले कुछ समय से पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच तनाव बना हुआ है. जहां पाकिस्तान अफगान तालिबान पर इन आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाता है, वहीं तालिबान का कहना है कि वह समूह के साथ सहयोग नहीं कर रहा है.

फेसबुक पर जाइए

https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/

 

ये भी पढ़ें...

Edit Template