Ram Mandir: राममय हुआ अयोध्या, आज से प्रारंभ होगा राम कथा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

webmorcha.com

Ram Mandir:  देशवासियों के राम भक्तों के 500 साल के इंतजार के अब जल्द ही खत्म होने वाली है. 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratistha) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. अयोध्या नगरी राम के भक्ति में पूरी तरह से डूबी नजर आ रही है. हर जगह सजावट किए जा रहे हैं. अयोध्या में राम कथा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला आज से शुरू हो रहा है. प्राण प्रतिष्ठा में PM नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. समारोह में शामिल होने के लिए हर राज्य में अक्षत कलश के साथ निमंत्रण भेजा जा रहा है. बता दें कि राम मंदिर का प्रथम तम बनकर तैयार है.

गर्भगृह में फिनिशिंग का काम जारी है. अयोध्या भी अब अपने नए स्वरूप में दिख रही है. चौक-चौराहों से लेकर राम मंदिर के रास्ते पर हर तरफ राममय माहौल है. जगह-जगह दीवारों पर प्रभु श्रीराम की छवि दिख रही है. इस बीच, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है.

सुरक्षा को लेकर खास तैयारी

राम मंदिर निर्माण समिति लगातार प्राण प्रतिष्ठा से पहले तैयारियों को लेकर समीक्षा कर रही है. जन्मभूमि पथ से राम मंदिर तक जाने वाले रास्ते की सुरक्षा को लेकर खास निर्देश दिए गए हैं. श्रद्धालु राम मंदिर में प्रवेश के पहले जन्मभूमि पथ पर विशेष सुरक्षा से होकर गुजरेंगे.

BJP की बड़ी बैठक

10 जनवरी को BJP प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और आगे के कार्यक्रमों की तैयारी पर अयोध्या में बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में BJP के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन BL संतोष के साथ ही राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल तरुण चुघ, विनोद तावडे आदि शामिल होंगे. इस बैठक में प्राण प्रतिष्ठा के बाद 25 मार्च तक चलने वाले दर्शन पूजन कार्यक्रम में आने वाले लोगों की व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी.

25 पौराणिक जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

अयोध्या में आज (8 जनवरी) से श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महामहोत्सव का आरंभ हो रहा है. सरयू तट पर राम कथापार्क में आज से रामकथा का आयोजन होगा. 25 पौराणिक जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाएंगे.

आज से शुरू होगा राम कथा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला

22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या नगरी राम के भक्ति में पूरी तरह से डूबी नजर आ रही है. हर जगह सजावट किए जा रहे हैं. अयोध्या में राम कथा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला आज (8 जनवरी) से शुरू हो रहा है. कार्यक्रम के साथ ही महामहोत्सव का आगाज हो जाएगा, जो होली तक चलेगा. रामकथा पार्क में अलग-अलग धर्मगुरू रामकथा का प्रवचन करेंगे.

भाग्य हो तो ऐसी… लॉटरी में ड्राइवर को मिले 44 करोड़

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

webmorcha

विजय शर्मा बोलें, जहां भी अनियमिता, उन सबकी होगी जांच होगी, नशा उन्मूलन के लिए एक अलग सेल बनाया जाएगा, पुलिस और ज्यादा ताक़त से काम करेगी

Ram MandirRam Mandir Pran Pratisthaराम भक्तोंश्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा
webmorcha

विजय शर्मा बोलें, जहां भी अनियमिता, उन सबकी होगी जांच होगी, नशा उन्मूलन के लिए एक अलग सेल बनाया जाएगा, पुलिस और ज्यादा ताक़त से काम करेगी

Ram MandirRam Mandir Pran Pratisthaराम भक्तोंश्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा
Edit Template