रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को भुज में एयरफोर्स बेस पर पहुंचे. उन्होंने अपने दौरे के दौरान सेना के हौसले को सलाम किया. उन्होंने कहा कि गुरुवार को वह जम्मू-कश्मीर में थे और आज यहां हैं. दोनों फ्रंट पर सेना का हौसला देखकर गर्व महसूस कर रहा हूं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor’) के दौरान सेना के जवानों की कुशलता की भी तारीफ की. साथ ही उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम किसने दिया था.
रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘Operation Sindoor’ के दौरान आपने जो कुछ किया, उसने पूरे देश को गर्व से भर दिया है. भारतीय वायुसेना के लिए, पाकिस्तान की सरज़मीं पर पल रहे आतंक के अजगर को कुचलने के लिए, सिर्फ 23 मिनट काफी थे. मैं यह कहूं तो गलत नहीं होगा कि जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों का निपटारा कर दिया. आपने दुश्मन की सीमा के भीतर जाकर जो मिसाइल गिराए, उसकी गूंज पूरी दुनिया ने सुनी और वास्तव में वह गूंज सिर्फ मिसाइल की ही नहीं थी, वह गूंज आपके शौर्य और भारत के पराक्रम की थी.
सैनिकों को नमन
उन्होंने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor’) के दौरान सेना के हौसले की तारीफ करते हुए कहा, ‘आप सभी ने ऑपरेशन सिन्दूर में बहुत अच्छा काम किया.’ साथ ही उन्होंने पहलगाम में आतंकी नरसंहार के दौरान मारे गए निर्दोष नागरिकों और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा, ‘पहलगाम में मारे गए सभी निर्दोष नागरिकों को और ‘Operation Sindoor’ के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए हमारे सैनिकों को नमन करता हूं. मैं हमारे घायल सैनिकों के साहस को भी नमन करता हूं, और ईश्वर से यह प्रार्थना करता हूं, कि वो जल्द से जल्द स्वस्थ हों.’
ऑपरेशन सिंदूर का नाम पीएम मोदी ने दिया
आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor’) का नाम सिंदूर नाम किसने दिया. जी हां… इसका नाम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने दिया था. उन्होंने संबोधन में सेना को देश का मजबूत भुजा बताया. उन्होंने कहा आपको बता दूं हमारे देश की मज़बूत भुजा भुज में, आप सबके बीच आकर मुझे बड़ा गर्व हो रहा है. यह भुज, 1965 में पाकिस्तान के ख़िलाफ हमारी जीत का साक्षी रहा है. यह भुज, 1971 में पाकिस्तान के ख़िलाफ हमारी जीत का साक्षी रहा है और आज एक बार फिर यह भुज, पाकिस्तान के ख़िलाफ हमारी जीत का साक्षी बना है. इसकी मिट्टी में देशभक्ति की खुशबू है. यहां के जवानों में भारत की सुरक्षा का अडिग संकल्प. मैं आप सभी Air warriors समेत, Armed forces और BSF के सभी जांबाजों को सलाम करता हूं.
ऑपरेशन निपटा दिया
राजनाथ सिंह ने कहा कि जितने देर में आदमी नास्ता पानी निपटाता है, उतनी देर में आपने ऑपरेशन निपटा दिया. आपके इस हौसले को सलाम है. साथ ही उन्होंने बीते दिन श्रीनगर के दौरे की चर्चा की. उन्होंने कहा, ‘अभी कल ही, मैं श्रीनगर में था. सेना के अपने वीर जवानों से मिलकर लौटा हूं. और आज, मुझे आपके बीच आने का अवसर मिला है. कल मैं भारत के उत्तरी भाग में जवानों से मिला. आज मैं भारत के पश्चिमी भाग में Air warriors और जवानों से मिल रहा हूं.