होम

CG पूर्व मंत्री के साथियों के यहां ढाई करोड़ नगदी, जेवरात समेत अघोषित संपत्ति के दस्तावेज जब्त

webmorcha.com

रायपुर Chhattisgarh । पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और करीबियों के ठिकानों पर IT की जांच में करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति मिली है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड नई दिल्ली की प्रिंसिपल कमिश्नर और प्रवक्ता सुरभि अहुलवालिया ने प्रेस रिलीज में इसकी जानकारी दी है। 25 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी के दौरान ढाई करोड़ कैश और जेवर समेत अघोषित संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए हैं।

अहुलवालिया ने बताया है कि आयकर विभाग ने 31 जनवरी 2024 को अमरजीत भगत, करीबी सहयोगियों और कुछ सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर जांच अभियान शुरू किया था। अमरजीत के करीबी सहयोगियों में से एक रियल एस्टेट के कारोबार में है। आयकर विभाग ने अंबिकापुर कलेक्टर को पत्र लिखकर 13 लोगों की संपत्ति का ब्यौरा मांगा है।

पूर्व मंत्री अमरजीत
पूर्व मंत्री अमरजीत

तलाशी अभियान में Chhattisgarh  के रायपुर, सरगुजा, सीतापुर और रायगढ़ जिलों में फैले 25 से ज्यादा परिसरों को कवर किया गया। तलाशी अभियान के दौरान, कई आपत्तिजनक दस्तावेज़, अघोषित बैलेंस शीट और डिजिटल सबूत मिले हैं, जिन्हें जब्त किया गया है।

पूर्व मंत्री अमरजीत और कारोबारियों  के यहां छापा, 1 करोड़ नगदी मिले

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...