नेपाल में तख्तापलट के हालात! ओली किसी भी वक्त देश छोड़ सकते हैं

नेपाल

काठमांडू। नेपाल इस वक्त भीषण राजनीतिक संकट से गुजर रहा है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की कुर्सी पूरी तरह डगमगाई हुई है। राजधानी समेत कई शहरों में Gen Z आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया है। मंत्रियों के लगातार इस्तीफों और उग्र प्रदर्शनों के बीच ओली के देश छोड़ने की खबरें सामने आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, उनके आवास पर एक प्राइवेट जेट तैयार रखा गया है और वह इलाज के बहाने दुबई रवाना हो सकते हैं।

संसद और राष्ट्रपति भवन पर हमला

सोमवार रात को हालात बेकाबू हो गए।

  • काठमांडू में प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन पर कब्जे की कोशिश की।

  • राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास पर तोड़फोड़ की गई।

  • संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर को आग के हवाले कर दिया गया।

  • ओली के दमक स्थित पैतृक घर पर भी पथराव हुआ।

सोशल मीडिया बैन से भड़की आग

4 सितंबर को नेपाल सरकार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर बैन लगा दिया था। इसके बाद प्रदर्शन हिंसक हो गया।

  • अब तक 20 लोगों की मौत और 300 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।

  • दबाव बढ़ने पर सरकार को सोमवार रात सोशल मीडिया बैन हटाना पड़ा।

  • इसके बावजूद प्रदर्शनकारी ओली के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं।

सेना की तैनाती और कर्फ्यू

तेजी से बिगड़ते हालात को देखते हुए काठमांडू, पोखरा और बुटवल में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सभी संवेदनशील इलाकों में सेना तैनात है।

सर्वदलीय बैठक का ऐलान

हालांकि, ओली ने आज शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाने का ऐलान किया है। लेकिन राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि इससे पहले ही वह नेपाल छोड़ सकते हैं। उनके किसी करीबी मंत्री को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाए जाने की भी अटकलें तेज हैं।

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें...

Edit Template