स्थान : पटपरपाली (कोमाखान): 17 जून 2025। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत पटपरपाली अंतर्गत प्राथमिक शाला चंदरपुर, प्राथमिक शाला पटपरपाली और माध्यमिक शाला बामहंडीह में सोमवार को शाला प्रवेश उत्सव बड़े ही उत्साह और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और पूजन से हुई, इसके बाद नवप्रवेशी बच्चों का मिठाई खिलाकर और गणवेश वितरण कर अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती लता कमलेश टाण्डेय रहीं। उन्होंने कहा,
“शिक्षा ही जीवन का आधार है। हमारी पंचायत यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी बच्चा स्कूल से वंचित न रहे। विद्यालयों में झूले, बालक्रीड़ा उद्यान और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिया जाएगा।”
मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य शासकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारना है। वहीं शासन द्वारा एकल शिक्षक और शिक्षकविहीन विद्यालयों में युक्तियुक्त पदस्थापना कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने का संकल्प दोहराया गया।

इस अवसर पर कृषि समिति अध्यक्ष कमलेश कुमार टाण्डेय, संकुल प्रभारी राधेश्याम निराला, प्रधान पाठक केवलराम टण्डन, शिक्षिका श्रीमती सुलन चन्द्राकर, प्रधान पाठिका ज्योति मेश्राम शिक्षक फिरोज सिंह ठाकुर, प्राथमिक शाला चंदरपुर से शिक्षक दिनेश साहू, शिक्षिका पूनम निषाद आंगनबाड़ी पटपरपाली, बामहंडीह और चंदरपुर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना साहू, गमला यादव और चंम्पी साहू, पंचगण प्रमुख हेमलता साहू, कल्पना तिवारी, कांतिबाई साहू, हवन्त साहू, राजू तिवारी, केशराम साहू, मनोज चन्द्राकर, अशोक यादव, ज्वालाप्रसाद दुबे, बिश्वा साहू, टूकेश्वर साहू, दिनेश कुमार साहू, मोहेंद्र कुमार साहू, भनत साहू, तोमेश कुमार तिवारी, कीर्तन साहू, बैदूराम यादव, भीम साहू, डिगेश साहू, मुकेश साहू जी, केवल साहू, ऋतु साहू, गीता यादव, किरण साहू, सावित्री सेन, सावित्री साहू, लता साहू और ऋतु साहू, भीम साहू, बालकुमार साहू , सुनीता साहू , यमुना यादव,रसोइया लीला बाई, चैती बाई, उर्मिला साहू, कौशल्या यादव आदि प्रमुख ग्राम वासी और पालकगण उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं और सभी उपस्थित लोगों ने विद्यालयों को बच्चों के सर्वांगीण विकास का केन्द्र बनाने का संकल्प लिया।
