महासमुंद। जिले के बागबाहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत झलप चौक के पास बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार यह हादसा देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच हुआ, जब तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
घटना की सूचना मिलते ही बागबाहरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में इलाज के लिए रेफर किया गया है। मृतक की पहचान दुष्यंत साहू (गड़बेड़ा, पिथौरा निवासी) के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक तेन्दूकोना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

बागबाहरा थाना प्रभारी अजय सिन्हा ने बताया कि एक्सीडेंट कैसे हुई रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार झलप चौक पर रात के समय अक्सर तेज रफ्तार वाहनों का आवागमन रहता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में सड़कों पर रिफ्लेक्टर और चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।






















