काम की बात : यदि अचानक आया आंधी-तुफान तो क्या करें, जानें उपाय

काम की बात

काम की बात : इस समय पूरे देश में मौसम का रूख बदला हुआ है। तेज आंधी-तुफान के साथ बारिश का दौर चल रहा है। अब तक तेज में रेतीले तूफान और भारी बारिश के कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. हमारी जरा सी भूल हमे मौत के अंगोश में ले जाता है, यदि हम सतर्क रहे तो हमारे जीवन की सुरक्षा ख्ुाद कर सकते हैं। जानिए यदि तेज आंधी-तुफान आ रही हो तो क्या करें…

काम की बात :

घर या सुरक्षित स्थान पर रहें: खिड़कियां, दरवाजे और वेंटिलेशन बंद कर दें. अगर छत कमजोर हो तो किसी मजबूत कमरे,  जैसे बाथरूम या अंदर के कमरे में चले जाएं.

बाहर होने पर: तुरंत किसी मजबूत इमारत या गाड़ी में शरण लें. पेड़, बिजली के खंभे या ऊंची इमारतों से दूर रहें. क्योंकि आंधी में इनके गिरने का खतरा बना रहता है. अगर कोई सुरक्षित जगह न हो तो जमीन पर लेट जाएं और सिर को हाथों से बचाएं.

बिजली और गैस का ध्यान रखें: बिजली के मेन स्विच को बंद कर दें. ताकि शॉर्ट सर्किट की स्थिति में किसी हादसे से बचा जा सके. गैस लीक की जांच करें और गैस सिलिंडर बंद कर दें.

आपातकालीन सामग्री तैयार रखें: टॉर्च, पानी, दवाइयां और जरूरी दस्तावेज पास रखें. मोबाइल फोन चार्ज रखें और रेडियो या  किसी अन्य माध्यम से अपडेट लेते रहें.

आंधी के बाद: टूटे बिजली के तारों या क्षतिग्रस्त इमारतों से दूर रहें. जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें. अगर आंधी के साथ बारिश या ओले पड़ रहे हों तो और सावधानी बरतें. स्थानीय मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें.

याद रखें कि प्राकृतिक आपदाओं में सतर्कता और शांति से काम लेने से जानमाल का नुकसान कम होता है.

यदि खुले में कार चला रहे हों और अचानक तेज आंधी (धूल भरी आंधी या तूफान) आ जाए तो इन सावधानियों को अपनाएं…

गाड़ी रोकें और सुरक्षित जगह ढूंढें. तुरंत कार की स्पीड कम करें और रोड के किनारे सुरक्षित जगह पर रुक जाएं. अगर हाईवे या एक्सप्रेसवे पर हैं तो इमरजेंसी पार्किंग एरिया में रुकें. पेड़, बिजली के खंभे, ऊंची इमारतों या बड़े होर्डिंग्स से दूर रहें.

कार में ही रहें और सावधानियां बरतें. कार के शीशे और वेंटिलेशन बंद कर दें ताकि धूल अंदर न आए. इंजन और हेडलाइट्स बंद कर दें, लेकिन इमरजेंसी लाइट्स (हैजर्ड लाइट) जलाकर रखें ताकि दूसरे ड्राइवर्स आपकी कार देख सकें. सीट बेल्ट लगाकर बैठे रहें क्योंकि तेज हवाओं से कार हिल सकती है.

यदि आंधी बहुत तेज हो जिसमें कार उड़ने या पलटने का खतरा हो तो कार छोड़कर नीचे लेट जाएं. सिर को हाथों या किसी मजबूत चीज से ढक लें.

क्या करें आंधी के बाद (काम की बात )

जब हवा शांत हो जाए तो ध्यान से आगे बढ़ें. रास्ते में गिरे हुए पेड़, बिजली के तार या मलबे से सावधान रहें. अगर कार क्षतिग्रस्त हो या रास्ता बंद हो तो हेल्पलाइन (जैसे 108, 112) पर कॉल करें. रेडियो या वेदर अलर्ट सुनते रहें. पैनिक न करें शांत रहकर स्थिति को हैंडल करें. अगर आंधी के साथ बारिश या ओले गिर रहे हों, तो कार को किसी पुल या फ्लाईओवर के नीचे खड़ा करें. लेकिन बाढ़ वाले इलाकों से बचें.

यह भी जानिए अब तक के तुफानों के बारे में..

1999 का ओडिशा सुपर साइक्लोन

29 अक्टूबर 1999 को आए ओडिशा सुपर साइक्लोन से भुवनेश्वर, पुरी, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर प्रभावित हुआ था. इसमें हवा की गति 260 किमी/घंटा थी. इसे भारत का अब तक का सबसे शक्तिशाली चक्रवातीय तूफान माना जाता है. इसमें काफी नुकसान हुआ था. दस हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 20 लाख घर नष्ट हो गए थे औक लाखों पेड़ उखड़ गए थे.

2020 का सुपर साइक्लोन अम्फान

(काम की बात )

अम्फान साइक्लोन पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बांग्लादेश में आया था. हवा की गति 240 किमी/घंटा थी. भारत और बांग्लादेश मिलाकर इसमें 128 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ था. इससे सुंदरबन के इकोसिस्टम को भारी नुकसान पहुंचा था.

1977 का आंध्र प्रदेश चक्रवात

यह चक्रवात 19 नवंबर 1977 को आंध्र प्रदेश में आया था. इसने विशाखापत्तनम और कृष्णा-गोदावरी डेल्टा को गंभीर रूप से प्रभावित किया था. इसमें हवा की गति लगभग 270 किमी/घंटा थी. अनुमानत: इसमें 10,000 से 50,000 लोगों की मौत हो गई थी. मछुआरों और तटीय गांवों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा था. इस चक्रवात के बाद भारत में पहली बार आधुनिक चक्रवात चेतावनी प्रणाली शुरू की गई.

2018 केरल की बाढ़ और आंधी

अगस्त 2018 में केरल में अत्यधिक मानसूनी बारिश और तेज हवाओं ने कोहराम मचा दिया था. इसकी वजह से 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 10 लाख से अधिक लोगों को विस्थापन का दर्द झेलना पड़ा था. इससे केरल की अर्थव्यवस्था को भारी झटका लगा था.

2021 का चक्रवात तौकते

(काम की बात )

मई 2021 में चक्रवात तौकते ने गुजरात, महाराष्ट्र, दमन और दीव को अपना शिकार बनाया था. इसमें हवा की गति 185 किमी/घंटा थी. तौकते ने 100 से ज्यादा लोगों की मौत की नींद सुला दिया था. इसकी वजह से मुंबई और सूरत में बाढ़ आ गई थी.

ये भी पढ़ें...

बंगाल की खाड़ी और अरब सागर Cyclone Shakti

छत्तीसगढ़ में दिवाली से पहले मौसम का अलर्ट: आंधी, तूफान और भारी बारिश की चेतावनी

matter of workआया आंधी-तुफान तो क्या करेंकाम की बातक्या करें आंधी के बादचक्रवात तौकतेसाइक्लोन अम्फानसुपर साइक्लोन
महासमुंद: मामूली बात पर तीन युवकों ने युवक पर किया चाकू से हमला

📰 महासमुंद: मामूली बात पर तीन युवकों ने युवक पर किया चाकू से हमला, इलाज के दौरान मौत

matter of workआया आंधी-तुफान तो क्या करेंकाम की बातक्या करें आंधी के बादचक्रवात तौकतेसाइक्लोन अम्फानसुपर साइक्लोन
शरद पूर्णिमा 2025

🌕 आज शरद पूर्णिमा: चांदनी रात, मां लक्ष्मी का प्राकट्य और अमृतमयी खीर का महत्व

matter of workआया आंधी-तुफान तो क्या करेंकाम की बातक्या करें आंधी के बादचक्रवात तौकतेसाइक्लोन अम्फानसुपर साइक्लोन
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर Cyclone Shakti

Cyclone Shakhti Update: अरब सागर में कमजोर पड़ रहा है ‘शक्ति’ चक्रवात, IMD ने जारी किया नया बुलेटिन

matter of workआया आंधी-तुफान तो क्या करेंकाम की बातक्या करें आंधी के बादचक्रवात तौकतेसाइक्लोन अम्फानसुपर साइक्लोन
साप्ताहिक राशिफल: 6 से 12 अक्टूबर 2025

साप्ताहिक राशिफल: 6 से 12 अक्टूबर 2025, शरद पूर्णिमा से नए सप्ताह की शुरुआत, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि तक

matter of workआया आंधी-तुफान तो क्या करेंकाम की बातक्या करें आंधी के बादचक्रवात तौकतेसाइक्लोन अम्फानसुपर साइक्लोन
500 करोड़ ठगी

छत्तीसगढ़: मलेशिया टूर के नाम पर 500 करोड़ की बिटकॉइन ठगी! भिलाई के निवेशकों के साथ बड़ा फ्राॅड

matter of workआया आंधी-तुफान तो क्या करेंकाम की बातक्या करें आंधी के बादचक्रवात तौकतेसाइक्लोन अम्फानसुपर साइक्लोन
Mahasamund: Two deaths create ruckus, MLA

महासमुंद: दो मौतों से मचा बवाल, विधायक बोले – यह सामान्य हादसा नहीं, होगी हत्या की जांच!

matter of workआया आंधी-तुफान तो क्या करेंकाम की बातक्या करें आंधी के बादचक्रवात तौकतेसाइक्लोन अम्फानसुपर साइक्लोन
महासमुंद जनपद उपाध्यक्ष

बड़ी खबर: महासमुंद जनपद उपाध्यक्ष के पति की मौत पर मचा बवाल, विधायक ने लगाया हत्या का आरोप

matter of workआया आंधी-तुफान तो क्या करेंकाम की बातक्या करें आंधी के बादचक्रवात तौकतेसाइक्लोन अम्फानसुपर साइक्लोन
कफ सिरप

⚠️ जानलेवा कफ सिरप पर हाहाकार: बच्चों की मौत के बाद जागा सिस्टम, छह राज्यों में जांच शुरू

matter of workआया आंधी-तुफान तो क्या करेंकाम की बातक्या करें आंधी के बादचक्रवात तौकतेसाइक्लोन अम्फानसुपर साइक्लोन
Singhdev placed Nankiram Kanwar under house arrest

पूर्व मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने ननकीराम कंवर को नजरबंद किए जाने को बताया शर्मनाक, कहा— “यह लोकतंत्र का अपहरण है”

matter of workआया आंधी-तुफान तो क्या करेंकाम की बातक्या करें आंधी के बादचक्रवात तौकतेसाइक्लोन अम्फानसुपर साइक्लोन
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर Cyclone Shakti

🌪️ Cyclone Shakhti: अरब सागर में उठा शक्तिशाली चक्रवात, गुजरात और महाराष्ट्र के तटों पर अलर्ट जारी

matter of workआया आंधी-तुफान तो क्या करेंकाम की बातक्या करें आंधी के बादचक्रवात तौकतेसाइक्लोन अम्फानसुपर साइक्लोन
[wpr-template id="218"]