देखें वीडियो: नन्हे हाथी की मस्ती, कीचड़ में खेलते हुए बार-बार फिसला शावक

देखें वीडियो: नन्हे हाथी की मस्ती

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से दिल छू लेने वाला एक वीडियो सामने आया है। इसमें हाथी का नन्हा शावक कीचड़ में खेलते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शावक तालाब किनारे चढ़ने की कोशिश करता है लेकिन बार-बार फिसल जाता है। इसके बावजूद वह बार-बार कोशिश करता है और कीचड़ में लोटपोट होकर खूब आनंद लेता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

नन्हे शावक का यह मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह नजारा तमोर पिंगला एलीफेंट रिजर्व फॉरेस्ट का है, जहां अन्य हाथियों के साथ कई शावक भी मौजूद थे। वीडियो देखने वाले लोग शावक की मासूमियत और मस्ती भरे अंदाज़ को खूब पसंद कर रहे हैं।

रायगढ़ में हाथियों की मस्ती का नजारा

इसी बीच रायगढ़ जिले से लगे गोमर्डा अभ्यारण्य की वादियों से भी हाथियों का मजेदार वीडियो सामने आया था। बरमकेला रेंज के 1004 आरएफ क्षेत्र स्थित पानी टंकी पर करीब 28 हाथियों का दल एक साथ पानी पीते और मस्ती करते देखा गया।

सूंड से धक्का-मुक्की और शावकों की शरारत

वीडियो में कुछ हाथी सूंड से एक-दूसरे को हल्के धक्के देते दिखे, वहीं छोटे बेबी एलीफेंट्स आपस में भिड़कर खेलते नजर आए। पानी को लेकर उनके बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक भी देखने को मिली, जिसने माहौल को और मनोरंजक बना दिया।

वन विभाग की सतर्कता

वन विभाग की टीम लगातार इन हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रही है ताकि झुंड इंसानी बस्तियों में प्रवेश न करे और मानव-वन्यजीव संघर्ष की स्थिति न बने। बढ़ती गर्मी के साथ जंगल के जंगली जानवर जल स्रोतों की ओर रुख कर रहे हैं और हर शाम यह हाथियों का झुंड इसी पानी टंकी पर पहुंच रहा है।

📹 देखें वीडियो – नन्हे हाथी की मस्ती और हाथियों का झुंड

ये भी पढ़ें...

Edit Template