🌧️ छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज: रायपुर समेत 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बढ़ी ठंड

छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश का दौर जारी है। ठंड ने भी दस्तक दे दी है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने राज्य के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

🌦️ किन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, सक्ती, बलौदाबाजार, मुंगेली, कोरबा और जांजगीर-चांपा समेत 15 जिलों में आंधी, बिजली गिरने और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

छत्तीसगढ़  मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार मानसून छत्तीसगढ़ में सामान्य से अधिक सक्रिय है, जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है।

🌡️ गिरा तापमान, बढ़ी ठंड

बारिश के कारण प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी रायपुर में दिनभर घने बादलों के छाए रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है।

⚠️ मौसम विभाग ने दी सावधानी की सलाह

छत्तीसगढ़  मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि बारिश के समय बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलें। बिजली गिरने और तेज हवाओं से सावधान रहने की जरूरत है।

विशेषज्ञों के अनुसार यदि अगले 5 से 7 दिनों तक हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी नहीं होता है, तो इस बार मानसून की विदाई लगभग 20 अक्टूबर के आसपास ही संभव हो पाएगी।

हमसे जुड़े

https://www.webmorcha.com/

https://www.facebook.com/webmorcha

https://x.com/WebMorcha

https://www.instagram.com/webmorcha/

webmorcha@zohomail.in

9617341438, 7879592500

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]