Weekly Horoscope (01 April To 07 April): यह हफ्ता अप्रैल के साथ प्रारंभ हो रही है, साथ ही इस समय नवरात्र का महापर्व चल रहा है। आइए जानते हैं नौकरी, कारोबार, स्वास्थ्य, करियर और दांपत्य जीवन के लिए कैसा रहेगा? सभी प्रश्नों के उत्तर को जानने के लिए पढ़ें चंद्र राशि के आधार पर साप्ताहिक राशिफल में…
मेष Weekly Horoscope
मेष राशि के लोगों के लिए यह हफ्ता शुभता और सौभाग्य लिए हुए है। इस सप्ताह आपको करियर-कारोबार में उल्लेखनीय प्रगति और लाभ होने की संभावना है। पूर्व में किए गये धन निवेश से लाभ होगा। सप्ताह के मध्य में बहुप्रतीक्षित कार्य के संपन्न होने से सुख का अनुभव होगा। सौभाग्य का अपेक्षाकृत सहयोग और स्वजनों द्वारा मिलने वाले समर्थन से आपके भीतर एक अलग ही उत्साह और ऊर्जा देखने को मिलेगी। यदि आप बेरोजगार हैं तो आपको मनचाहा रोजगार मिल सकता है। वहीं पहले से कार्यरत लोगों का कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा। उनके परिश्रम और प्रयास को सराहा जाएगा।
कारोबार से संबंधित यात्राएं सुखद और लाभप्रद साबित होंगी। सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आप किसी शारीरिक कष्ट से पीड़ित चल रहे थे आपको इस हफ्ता स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। पारिवारिक सुख की दृष्टि से भी यह सप्ताह आपके लिए उत्तम कहा जाएगा। इस हफ्ता घर-परिवार के सदस्यों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। घर में धार्मिक-मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ आपकी अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: रोजाना देवी दुर्गा की पूजा में लाल रंग का पुष्प चढ़ाकर चालीसा का पाठ करें।
वृषभ Weekly Horoscope
वृषभ राशि के लोगों को इस हफ्ता अपने कार्य योजनाबद्ध तरीके से समय पर करने का प्रयास करना चाहिए। यदि आप ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो आपको लाभ होगा अन्यथा न चाहते हुए भी तमाम तरह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। सप्ताह की शुरुआत में आपकी मुलाकात अपनी जैसी सोच वाले प्रभावी व्यक्ति से हो सकती है। जिसकी मदद से भविष्य में लाभ की योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों पर इस सप्ताह कार्य की अधिकता के चलते मानसिक तनाव बना रह सकता है।
हफ्ता के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध कुछ प्रतिकूल कहा जाएगा। इस दौरान आपके सिर पर अचानक से कुछ बड़े खर्च आ सकते हैं। आर्थिक दिक्कतों से बचने के लिए सप्ताह की शुरुआत से ही धन का प्रबंधन करके चलना उचित रहेगा। इस दौरान धन के लेनदेन में विशेष सावधानी बरतें। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को सामान्य छात्रों के मुकाबले अधिक परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी। सेहत और संबंध को लेकर विशेष सावधान रहें। लोगों के साथ बात-व्यवहार करते समय विनम्रता से पेश आएं और अपनी बात को स्पष्ट तरीके से रखें, अन्यथा लोग उसका गलत मतलब निकाल सकते हैं। प्रेम संबंध को मधुर बनाए रखने के लिए अपने लव पार्टनर की फीलिंग्स की कद्र करें।
उपाय: रोजाना किचन में बनी पहली रोटी गाय के लिए निकालें और पूजा में श्रीसूक्त का दैनिक पाठ करें।
मिथुन Weekly Horoscope
मिथुन राशि के लोगों के लिए यह हफ्ता गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे। पूरा सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में किसी शुभ समाचार की प्राप्ति से घर-परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। भूमि-भवन और पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद आपसी सहमति से दूर होंगे। किसी के साथ लंबे समय से चला आ रहा मनमुटाव और गलतफहमियां दूर होंगी। छात्र वर्ग के भीतर अध्ययन एवं लेखन को लेकर रुचि बढ़ेगी।
उच्च शिक्षा में आ रही बाधाएं दूर होती नजर आएंगी। रोजी-रोजगार की दिशा में किए जा रहे प्रयास सफल होंगे। नौकरीपेशा लोगों के अपने अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध बने रहेंगे। कार्यक्षेत्र में अधीनस्थ लोगों का भी पूर्ण सहयोग-समर्थन मिलता रहेगा। इस सप्ताह आप अपने कारोबार में विस्तार अथवा किसी दूसरे व्यवसाय में बड़ा निवेश करने का निर्णय ले सकते हैं। हालांकि ऐसा करते समय स्वजनों से सलाह लेना न भूलें। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। लव पार्टनर के साथ रिश्ते मधुर बने रहेंगे। जीवनसाथी के साथ धार्मिक स्थान की यात्रा संभव है।
उपाय: रोजाना भगवान श्री गणेश जी की पूजा में दूर्वा चढ़ाकर गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
कर्क Weekly Horoscope
कर्क राशि के लोगों के लिए यह हफ्ता अनुकूल रहने वाला है। सप्ताह के उत्तरार्ध में छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि नजरअंदाज कर दिया जाए तो पूरे सप्ताह आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलता हुआ नजर आएगा। सप्ताह की शुरुआत में किसी बड़ी अड़चनें के दूर होने से आप राहत की सांस लेंगे। इस दौरान शत्रु और विरोधियों संबंधित मामलों में शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यदि आपका कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है तो आपके विरोधी खुद समझौते की पहल कर सकते हैं अथवा कोर्ट का फैसला आपके हक में आ सकता है।
कुल मिलाकर हफ्ता के पूर्वार्ध में परिस्थितियां आपके अनुकूल रहने वाली हैं। इस दौरान आपको किसी उत्सव अथवा धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का भी सौभाग्य प्राप्त होगा। महिलाओं का अधिकांश समय पूजा-पाठ में बीतेगा। व्यवसाव से जुड़े लोगों के लिए समय शुभ बना हुआ है। कारोबार में मनचाहे लाभ की प्राप्ति होगी। मार्केट में फंसा हुआ धन आसानी से निकल आएगा। नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति के योग बनेंगे। रिश्ते-नाते मधुर बने रहेंगे। परिजनों का पूरा सहयोग समर्थन मिलेगा। प्रेम प्रसंग में मधुरता और निकटता बनी रहेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: रोजाना भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा एवं रुद्राष्टकं का पाठ करें।

सिंह Weekly Horoscope
सिंह राशि के लोगों को इस हफ्ता किसी भी कार्य को करने में लापरवाही बरतने से बचना होगा अन्यथा आर्थिक एवं मानसिक कष्ट झेलना पड़ सकता है। हफ्ता की शुरुआत में नियमों का उल्लंघन करने से बचें और अपने कार्य को योजनाबद्ध तरीके से करते हुए समय पर पूरा करने का प्रयास करें। नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह अपने कार्य किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की बजाय स्वयं बेहतर तरीके से करने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें।
हफ्ता के उत्तरार्ध में आपके कामकाज में कोई बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान अचानक से लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा संभव है। रिश्ते-नाते को अनुकूल बनाए रखने के लिए स्वयं के साथ दूसरों के प्रति ईमानदार रहें और भूलकर भी किसी के बहकावे में न आएं। इस सप्ताह आपको अपने प्रेम संबंध को लेकर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लोगों के सामने दिखावा करने से बचें। आत्मीय संबंधों को बेहतर बनाए रखने के लिए लोगों के साथ बातचीत करते समय सोच-समझकर बोलें। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रह सकता है।
उपाय: रोजाना भगवान सूर्य देवता को जल चढ़ाकर सूर्याष्टकं का पाठ करें।
कन्या Weekly Horoscope
कन्या राशि के लोगों के लिए यह हफ्ता सप्ताह मिश्रित फलदायी रहने वाला है। हालांकि सप्ताह की शुरुआत आपके लिए अच्छी कही जा सकती है। इस दौरान आपको करियर-कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी। यदि आप विदेश से जुड़े कार्य करते हैं तो आपको विशेष लाभ प्राप्ति का अवसर प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा। यदि आप साझेदारी में कोई व्यवसाय करते हैं तो सप्ताह की शुरुआत में आप कोई बड़ा कारोबारी फैसला ले सकते हैं। इस दौरान आप अपने विरोधियों पर आसानी से काबू पा लेंगे।
आपकी आय के नए स्रोत बनेंगे और संचित धन में वृद्धि होगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को हफ्ता की शुरुआत में बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। सप्ताह के उत्तरार्ध में धीमी गति से ही सही लेकिन आपके कार्य बनते हुए नजर आएंगे। इस दौरान आप अपनी सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर अधिक खर्च कर सकते हैं। प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी। लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। रिश्तेदार-नातेदार के साथ मेलजोल बढ़ने और एक साथ समय बिताने से आत्मीयता बढ़ेगी। ससुराल पक्ष से विशेष सहयोग प्राप्ति होगी।
उपाय: रोजाना तुलसी जी को जल दें तथा पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
तुला Weekly Horoscope
तुला राशि के लोगों के लिए यह हफ्ता करियर-कारोबार की दृष्टि से शुभ लेकिन रिश्ते-नातों की दृष्टि से थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। इस सप्ताह आप अपना पूरा फोकस अपने करियर और व्यवसाय पर रखेंगे। कारोबारियों के लिए सप्ताह का पूर्वार्ध अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। पूर्व में आपके द्वारा करियर-कारोबार के लिए किये गये प्रयास सफल और सार्थक साबित होते हुए नजर आएंगे। कार्य एवं व्यवसाय में अपेक्षित परिणाम मिलने के कारण आपके भीतर जोश और पराक्रम बना रहेगा। इस दौरान आप अपने बौद्धिक चातुर्य और सूझबूझ से कुछेक बड़े मसले सुलझाने में भी कामयाब हो जाएंगे।
व्यवसायी वर्ग हफ्ता के उत्तरार्ध में बाजार में आई तेजी का लाभ उठाने में सफल होंगे। प्रतियोगी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने पर छात्रों का मन प्रफुल्लित रहेगा। रिश्ते-नाते को मधुर बनाए रखने के लिए इस सप्ताह आपको कुछेक चीजों से समझौता करना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में परिवार के किसी बुजुर्ग सदस्य की खराब सेहत आपकी चिंता का कारण बन सकती है। यदि आप प्रेम संबंध में हैं तो इस दिशा में कोई भी बड़ा फैसला सोच-समझकर लें।
उपाय: रोजाना श्रीयंत्र की साधना एवं श्री सूक्त का पाठ करें।
वृश्चिक Weekly Horoscope
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए यह हफ्ता मिश्रित रहने वाला है। करियर-कारोबार में अपेक्षा के अनुरूप फल न मिलने के कारण आपका मन कई बार हताश और निराश रह सकता है। सप्ताह के पूर्वार्ध में कार्यों में कुछ अड़चनें आ सकती है। इस दौरान समय पर स्वजनों का सहयोग न मिल पाने के कारण आपका मन खिन्न रहेगा। इस हफ्ता वृश्चिक राशि के जातकों को अपने व्यवहार एवं भाषा को प्रभावशाली तरीके से व्यक्त करने की आवश्यकता रहेगी। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो अपने कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्यों को अधूरा न छोड़ें और पूरे मनोयोग से कार्य करें।
यदि आप किसी भूमि या भवन का क्रय-विक्रय करने की योजना बना रहे हैं तो इस संबंध में अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लें तथा किसी भी कागज पर बगैर पढ़े-समझे हस्ताक्षर न करें। यदि आप सामाजिक मान-प्रतिष्ठा के लिए प्रयासरत हैं तो आपको इसके लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। छात्रों को अनुकूल परिणाम प्राप्ति के लिए अत्यधिक परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता है। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं अन्यथा बेवजह की परेशनियां झेलनी पड़ सकती है। सप्ताह के मध्य में किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच परस्पर मतभेद रह सकता है।
उपाय: रोजाना हनुमान जी की पूजा में बजरंग बाण का पाठ करें।
धनु Weekly Horoscope
धनु राशि के लोगों के लिए यह हफ्ता अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। हफ्ता की शुरुआत में आपको किसी धार्मिक अथवा मांगलिक कार्य में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान आपका अधिकांश समय स्वजनों के साथ हंसी-खुशी बीतेगा। करियर-कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी। सप्ताह के पूर्वार्ध में किसी योजना अथवा कारोबार में फंसा हुआ धन अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा। पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद सुलझेंगे। व्यवसाय से जुड़ी बड़ी डील संभव है। हालांकि धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह महत्वपूर्ण कार्यों को करते समय किसी भी प्रकार की जल्दबाजी अथवा लापरवाही करने से बचना चाहिए अन्यथा लाभ के प्रतिशत में कमी आ सकती है।
हफ्ता के उत्तरार्ध में आप अपने घर की साज-सज्जा और सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों को खरीदने में बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। रिश्ते-नाते की दृष्टि से पूरा सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। माता-पिता की तरफ से पूरा स्नेह और समर्थन बना रहेगा। पति-पत्नी के बीच बेहतर तालमेल रहेगा। प्रेम-प्रसंग आदि के क्षेत्र में परस्पर एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ेगा। संतान पक्ष की तरफ से सुखद समाचार की प्राप्ति होगी।
उपाय: रोजाना केसर का तिलक लगाएं और पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मकर Weekly Horoscope
मकर राशि के लोगों के लिए यह हफ्ता सामान्य फलदायी रहने वाला है। इस सप्ताह आप जितना परिश्रम और प्रयास करेंगे आपको सिर्फ उतना ही फल प्राप्त होगा। ऐसे में मनचाही सफलता पाने के लिए आलस्य छोड़कर प्रत्येक कार्य को समय पर पूरे मनोयोग से करें। नौकरीपेशा जातकों को इस सप्ताह अपने कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों और अधीनस्थों को मिलाकर चलना उचित रहेगा। यदि आप बेरोजगार हैं तो आापको रोजी-रोजगार से जुड़े अवसर को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो अधिक लाभ कमाने के लिए नियम-कानून का उल्लंघन या फिर कहें किसी प्रकार का शार्टकट अपनाने से बचें, अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान के साथ अपमान भी झेलना पड़ सकता है।
यदि आप कारोबार से जुड़ी कोई नई डील करने जा रहे हैं तो अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लें। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। इस सप्ताह किसी बात को लेकर स्वजनों से तकरार हो सकती है। प्रेम संबंध में किसी भी प्रकार की गलतफहमी से बचते हुए संवाद बनाए रखना श्रेयस्कर रहेगा। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए अपने जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें।
उपाय: रोजाना विधि-विधान से शक्ति की साधना और दुर्गा कवच का पाठ करें।
कुंभ Weekly Horoscope
कुंभ राशि के लोगों के लिए यह हफ्ता सामान्य फलदायक रहने वाला है। सप्ताह के पूर्वार्ध में कामकाज में छोटी-मोटी दिक्कतें आ सकती हैं लेकिन आप सप्ताह के उत्तरार्ध तक उसका समाधान खोजने में अंतत: कामयाब हो जाएंगे। इस सप्ताह परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई लिखाई में खूब लगेगा तो वहीं घरेलू महिलाओं का मन धर्म-कर्म से जुड़े कार्यों में रमेगा। सप्ताह के मध्य में घर में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं। इस दौरान किसी धार्मिक स्थल की यात्रा के भी योग बनेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध का समय विदेश से जुड़े कार्य करने वालों के लिए शुभ फलदायक है। विदेश में करियर-कारोबार बनाने की दिशा में आ रही दिक्कतें दूर होंगी।
हफ्ता के उत्तरार्ध में सौभाग्य और शुभचिंतकों का सहयोग मिलने के कारण आप कठिन कार्यों को भी अपनी बुद्धि और विवेक के साथ सरलतापूर्वक पूर्ण करने में सफल होंगे। इस दौरान आर्थिक पक्ष को मजबूत बनाने की दिशा में किये गये प्रयास सफल होंगे। नौकरीपेशा लोगों की अतिरिक्त आय के स्रोत बनेंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह हफ्ता अनुकूल रहने वाला है। माता-पिता के साथ सुख-सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम-संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। एक-दूसरे की भावनाओं का आदर करेंगे। संतान पक्ष की प्रगति से मन प्रसन्न रहेगा। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का व्यवहार स्नेहपूर्ण बना रहेगा।
उपाय: मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं और नित्य श्री सुंदरकांड का पाठ करें।
मीन Weekly Horoscope
मीन राशि के लोगों के लिए यह हफ्ता मिश्रित फलदायक रहने वाला है। हफ्ता की शुरुआत में आपको सेहत संबंधी कुछेक दिक्कतें आ सकती हैं। ऐसे में इस दौरान अपनी दिनचर्या और खानपान का ख्याल रखते हुए मौसमी बीमारी से बचें। यात्रा के दौरान अपने सामान और सेहत का विशेष रूप से ख्याल रखें। इस सप्ताह आपको अपने धन का प्रबंधन करके चलना होगा क्योंकि आय के मुकाबले व्यय की अधिकता बनी रहेगी। सप्ताह के मध्य में अचानक से आपको घर की मरम्मत आदि जरूरी कार्यों में बड़ी धन राशि खर्च करनी पड़ सकती है।
इस हफ्ता कार्यक्षेत्र का माहौल थोड़ा तनावपूर्ण रह सकता है। मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने सीनियर के साथ तालमेल बिठाते हुए अपने अधीनस्थ के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। यदि आप भूमि-भवन या वाहन आदि खरीदने की सोच रहे हैं तो इस संबंध में अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लें। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए अपने से बड़ों की सलाह की उपेक्षा न करें तथा छोटों की भावनाओं का आदर करें। इस सप्ताह आपको प्रेम-प्रसंग में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाने की आवश्कता रहेगी, अन्यथा बनी बात भी बिगड़ सकती है। संतान पक्ष की उन्नति को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा।
उपाय: रोजाना भगवान श्री विष्णु की पूजा तुलसीपत्र चढ़ाकर करें तथा नारायण कवच का पाठ करें।