होंगे भूपेश बघेल गिरफ्तार? प्रश्न पर क्या बोले अरुण साव जानें

भूपेश

रायपुर। डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि महादेव बेटिंग एप को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो बयानबाजी की है, भाजपा और सरकार पर जो आरोप लगाया है वो निराधार और बेबुनियाद है. उनका आरोप लगाना वैसा ही है जैसे चोर की दाढ़ी में तिनका. भूपेश बघेल CM जैसे पद पर रहे हैं. उन्हें न्यायालयीन और कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए. एक तरफ वे दावा करते हैं कि महादेव बैटिंग एप मामले में जांच की कार्रवाई हमने शुरू की और उसी जांच के क्रम में जब एफआईआर दर्ज होती है तब वे बौखला जाते हैं.

महादेव ऐप
महादेव ऐप

पूर्व CM भूपेश पर 420 केस दर्ज, 508 करोड़ लेने के आरोप! जानें पूरी स्टोरी

पेट में दर्द होने लगता है. आगे उन्होंने कहा कि ना तो चुनाव से FIR  का कोई लेना देना है, ना राजनीतिक विद्वेशवश एफआईआर किया गया है. केवल जांच प्रक्रिया के क्रम में एफआईआर दर्ज हुई है. यह जांच की सतत प्रक्रिया का हिस्सा है. आगे डिप्टी CM ने कहा कि आज देश का मूड स्पष्ट रूप से दिखता है. अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार. भाजपा को किसी विद्वेष में काम करने की आवश्यकता नहीं है. पूर्व CM की गिरफ्तारी को लेकर डिप्टी CMने कहा कि कानून अपना काम करेगा.

CG घपलाबाज भूपेश बघेल
CG घपलाबाज भूपेश बघेल

ओडिशा, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, जानें देश भर का मौसम प्रणाली

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template