ऐसे देंखे 10वीं-12वीं का रिजल्ट, सफल विद्वार्थियों को CM ने दी बधाई

ऐसे देंखे 10वीं-12वीं का रिजल्ट

रायपुर। 10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिए गए है, सफल विद्वार्थियों को CM साय ने बधाई दी। मोबाइल पर SMS से छत्तीसगढ़ 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए मैसेज टाइप करें- CG10 Roll Number इसे 56263 पर भेज दें।

अंग्रेजी में सीजी10 लिखने के बाद एक स्पेस देना है और फिर CG बोर्ड 10वीं का रोल नंबर लिखना है। 5 सालों में 10वीं के रिजल्ट में बढ़ोतरी छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पिछले 6 सालों में 7.41 फीसदी तक बढ़ा है। साल 2020 और इसके बाद के सालों में दसवीं के नतीजे 70 प्रतिशत से ​ज्यादा रहे हैं।

जिंदा रह गया ये आतंकी, लेकिन, परिवार के 14 लोगों मिट्‌टी में मला दिया भारत

ये भी पढ़ें...

महासमुंद में अवैध शराब ठेकेदारी का नया खेल, प्रशासन मौन! कोसमर्रा के जंगल में धड़ल्ले से बिक रही शराब, ग्रामीणों में आक्रोश

महासमुंद में अवैध शराब ठेकेदारी का नया खेल, प्रशासन मौन! कोसमर्रा के जंगल में धड़ल्ले से बिक रही शराब, ग्रामीणों में आक्रोश

ऐसे देंखे 10वीं-12वीं का रिजल्टसफल विद्वार्थियों को CM ने दी बधाई
[wpr-template id="218"]