भाजपा सरकार को झूठे वादों और जुमलों की सरकार बताते हुए कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरजीत चावला ने कहा कि जनता के साथ विश्वास घात कर रही है। केंद्र सरकार के 4 साल पूरे हो गए है, और उसी तर्ज पर झूठी विकास गाथा पढ़ते हुए मुख्यमंत्री का जिले में आगमन हो रहा है।
मंच से कहा जुमलों की है यह सरकार
- शनिवार को कांग्रेस द्वारा मनाए जा रहे विश्वासघात दिवस पर कहा कि मुझ से ज्यादा कौन जानता है कि विश्वासघात क्या होता है और उसकी पीड़ा क्या होती है।
- कांग्रेस नेता ने जारी बयान में कहा कि मोदी जी ने अच्छे दिन की बात कह कर,
- 15 लाख रुपए हर खाते में डालने,
- 100 दिन में महंगाई कम करने ,
- काला धन वापस लाने, राम मंदिर बनाने ,
- धारा 370 खत्म करने,एक के बदले 10 सर लाने ,
- 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने के वादे करके सरकार बना ली और
- जनता के साथ विश्वास घात किया एक भी वादा पूरा नही किया ।
- जुमलो पर बनी सरकार के प्रदेश सरकार के मुखिया भी झूठे विकास की बात कह रहे हैं।
कार्यक्रम के तैयारी के लिए कर रहे उगाही
- अमरजीत ने कहा मुख्यमंत्री के जिले में दौरे की तैयारी के लिए ठेकेदारों से 50-50 हजार रुपए चंद मांगा जा रहा है,
- सरपंचों और पंचायत सचिवों के ऊपर भीड़ लाने का दबाव डाला जा रहा है,
- शासकीय कार्यालयों में राजनैतिक मीटिंग की जा रही है ,माइक पंडाल झंडे बैनर पटाखे और मोटरसायकल रैली की व्यवस्था के लिए अधिकारियों के ऊपर दबाव डाला जा रहा है,
- गौरव पथ जो पहले ही भूमिगत है उसमें पीएचई से पाइप मंगवा कर गड्ढे कर झंडे गाड़े जा रहे है,
- शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुचाया जा रहा है
जनता के पैसे का गलत उपयोग
- पद पावर और सत्ता के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए चावला ने कहा दुख की बात यह है कि सरकार के पास गरीब आदिवासी मजदूर और किसानों के साथ युवाओं को देने के लिए कुछ नही है
- उस पर जनता के पैसे से दुरुपयोग कर विकास यात्रा निकाली जा रही है
विकास हिमायती तो किसानों को दे बोनस
- कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री सच मे विकास के हिमायती है तो किसानों को बोनस और समर्थन मूल्य दे युवाओ को नॉकरी और रोजगार उपलब्ध कराए अनुसूचित जाति के भाइयो को 4 प्रतिशत आरक्षण कटौती वापस ले ,
- शिक्षा कर्मियों का संविलियन करे आंगनबाड़ी की बहनों के हितों का ध्यान रखे नर्स बहनों की मांगों को पूरा करे।
- अमरजीत ने कहा अगर मुख्यमंत्री ईमानदार है तो जिले में ओ डी एफ घोटाले की जांच करे, प्रधानमंत्री आवास घोटाले की जांच करवाएं,
- जिले में जो लगातार सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जानकरी नही दी जाती उस पर कार्यवाही करे,
- जिले में अवैध पावर प्लांट चल रहा है उसकी बिजली खरीदना बन्द करे जिले में एल ई डी बल्ब वितरण घोटाले की जांच करवाएं
गड़बड़ी खुलासा के बाद जांच नहीं
- सराईपाली को जिला बनाने की घोषणा करने के साथ अगर वो सच मे विकास के हिमायती है तो भाजपा नेताओं के भ्र्ष्टाचार से हुए आर्थिक विकास यात्रा को रोके और विगत दिनों हुए धान संग्रहण केंद्र से 1060 बोर धान की गड़बड़ी करने वाले और उड़ीसा से लाकर अवैध तेंदूपत्ता गड्डी बेचने वालों जिन पर गड़बड़ी सत्यापित हो चुकी है
- कार्यवाही के नाम पर लीपापोती की जा रही है
- उन पर और तालाबो की जमीन को भी अपना बता कर मुआवजा लेने वालों पर कार्यवाही करने का साहस दिखाए।
- अन्यथा झूठी विकास गाथा गान करने की बजाय विपक्ष में बैठने की तैयारी करें।