बड़ी खबर: गरियाबंद की पहाड़ियों से निकले 10 नक्सलियों के शव, रायपुर में होगी पहचान

बड़ी खबर: गरियाबंद की पहाड़ियों

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सली ढेर हो गए हैं। इनमें प्रतिबंधित संगठन का एक टॉप लीडर भी शामिल है, जिस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था। जवान मटाल पहाड़ियों से शव लेकर निकल चुके हैं और जल्द ही गरियाबंद मुख्यालय पहुंचेंगे। इसके बाद शवों की शिनाख्त के लिए रायपुर ले जाया जाएगा।

मुठभेड़ में 4 महिला और 6 पुरुष नक्सली मारे गए

जानकारी के अनुसार, मारे गए 10 नक्सलियों में 4 महिला और 6 पुरुष शामिल हैं। बुधवार से मटाल पहाड़ियों में नक्सल ऑपरेशन चल रहा था। सुरक्षा बलों ने इलाके को सेफ जोन मानने वाले नक्सलियों की चाल को नाकाम कर दिया। नक्सलियों ने जगह-जगह आईईडी बिछा रखी थी, जिन्हें जवानों ने सावधानी से डिफ्यूज किया।

हथियारों का जखीरा बरामद

जवानों को नक्सल ठिकानों से हथियारों से भरा एक बॉक्स भी मिला है। सुरक्षाबलों का कहना है कि यह ऑपरेशन नक्सलियों के नेटवर्क के लिए बड़ा झटका साबित होगा।

सुबह से चला ऑपरेशन

गुरुवार सुबह मैनपुर क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर E-30, STF और COBRA की टीम सर्चिंग पर निकली थी। इसके बाद रुक-रुक कर मुठभेड़ होती रही। इस दौरान कई बड़े नक्सली, जिनमें सेंट्रल कमेटी का इनामी सदस्य भी शामिल था, मारे गए।

यहां देखें X पर वीडियो

ये भी पढ़ें...

Edit Template