छत्तीसगढ़. बीजापुर। नक्सलियों की मांद कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर जारी ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है. सुबह से जारी मुठभेड़ में जवानों के 20 से 22 नक्सलियों को मार गिराने की सूचना आ रही है. इनमें से अब तक 18 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आखिरी गढ़ कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर जमा नक्सलियों को सुरक्षाबल चौतरफा घेरे हुए हैं. इस ऑपरेशन की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली से CRPF के DG ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह नजर बनाए हुए हैं.
इसके साथ छत्तीसगढ़ के ADG नक्सल ऑप्श विवेकानंद सिन्हा, CRPF आईजी राकेश अग्रवाल व बस्तर IG पी. सुंदरराज मॉनिटरिंग कर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि शाम तक जवान ऐतिहासिक सफलता की ओर बढ़ सकते हैं. नक्सलियों को उनके मांद में DRG कोबरा, सीआरपीएफ और STF के बहादुर जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.