छत्तीसगढ़, 50 वर्षीय अधेड़ के साथ 19 साल की युवती एक ही फंदे से लटक कर दे दी जान

अधेड़

रायपुर। बेमेतरा जिले बेरला थाना क्षेत्र के चटवा गांव से सनसनीखेज घटना सामने आई है, यहां रायपुर के धरसींवा निवासी एक 50 वर्षीय अधेड़ और 19 साल युवती की लाश एक ही फंदे पर लटककर जान देदी। दोनों के शव एक साथ मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक रामजी साहू धरसींवा के कूंरा गांव में गिफ्ट सेंटर का दुकान चलाता था, मृतिका युवती भी कुछ सालों से उसी गिफ्ट सेंटर में काम करती थी। रामजी की पत्नी कूंरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है.

बेरला पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों ने चटवा गांव के एक पेड़ पर दो शव लटके हुए देखा और घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और JCB मशीन की सहायता से शवों को पेड़ से नीचे उतरवाया गया. प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. हालांकि, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट जब्त नहीं हुआ है. आत्महत्या के कारणों को लेकर जांच जारी है.

जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक रामजी साहू और युवती 3 मई को घर से निकले थे. 4 मई को धमधा में उन्हें पेटीएम से पैसे निकालते हुए देखा गया, इसके बाद उन्होंने एक नई साइकिल भी खरीदी. इसके बाद से दोनों लापता थे. इसके बाद आज प्रात:  दोनों के पेड़ पर एक साथ लटके हुए मिले. बहरहाल, पुलिस मामले दर्ज कर इसकी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें...

Edit Template